खदान की सुरक्षा में की जा रही लापरवाही के चलते गई ,एक मासूम की जान


सोनभद्र । जिले में लगातार खदानों के सुरक्षा इंतजामों के साथ किए जा रहे खिलवाड़ के चलते आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं,और न जाने कितनी जाने रोज चली जाती हैं बावजूद इसके खदान मालिकों द्वारा किसी प्रकार की सुरक्षा इंतजाम नहीं किए जाते हैं l

बतातें चलें कि सुरक्षा कारणों में हुई चूक के चलते 2 वर्षीय बालक नीरज अपनी मां अनीता के साथ खदान के साथ गया था मृतक बालक की माता का कहना है कि वह खदान के पास मिट्टी चुनने का काम करती है तथा पिता किशन भी वही काम करते हैं जिस कारण वह अपने बच्चे को अपने साथ ही ले जाते हैं आज जब मिट्टी चुन रहे थे तो बच्चा पास में ही खेल रहा था खेलते खेलते न जाने कब अचानक बालक खदान के चोटी के पास पहुंच गया और खदान से गहरी खाई में गिर गया। 

आसपास सुरक्षा इंतजामों की कमी और खदान के पास ना ही कोई फेंसिंग कांटो भरा तार लगा है ना ही किसी प्रकार के सुरक्षा गार्ड जिस कारण बालक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गया और खदान में गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई ।

वहीं मौत के बाद ना ही खदान मालिक ना ही खदान का कोई भी व्यक्ति बच्चे की मदद को आगे आया पल्ला झाड़ते हुए उनमें से कोई नहीं आया मां अपने बच्चे के साथ किसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन पहुंची जहां बालक को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया, मृतक की मां घंटों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर ही बैठी रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट