भाजपा चोपन मण्डल की बैठक रजधन सेक्टर में सिद्धि पीठ दुर्गा मन्दिर पाईका में हुई सम्पन्न।

रिपोर्ट- ओमप्रकाश गुप्ता


गुरमा/सोनभद्र । भारतीय जनता पार्टी चोपन मण्डल की बैठक पईका बूथ अध्यक्ष रंगनाथ मिश्रा की अध्यक्षता मे बैठक संम्पन हुआ मुख्य अतिथि के रूप मे मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने कार्यकर्ताओं को आगामी संगठनात्मक जानकारी जिसमें 8 फरवरी बूथ सम्मेलन जौनपुर तथा आगामी11फरवरी समर्पण दिवस के रूप में प्रत्येक बूथ पर मना कर मोदी जी को विजई बनाने हेतु काम करने का आग्रह किया बताया कि श्रद्धेय देवेंद्र शास्त्री जी के अनुकरणीय दलितों वनवासियों एवं शोषित व के लिए काम कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं वही विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष तेजवन्त पांडे जी ने संगठनात्मक कार्यों को बताते हुए देवेंद्र शास्त्री जी के दिवंगत को अपूरणीय क्षति बताया बैठक का संचालन किसान मोर्चा मंडल महामंत्री संदीप पांडे जी ने किया बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता भर्तियों पांडे जी गुलाब मिश्रा जी राम अनुग्रह देव पांडे जी अवध नारायण देव पांडे जी सूर्य प्रकाश मिश्रा जी  मंडल कार्यसमिति सदस्य नित्यानंद दुबे जी विनीत तिवारी जी के साथ बूथ अध्यक्ष गण गंगटी श्रीमती काशी देवी जी रजधन विशाल केसरी वेलकप बम भोला मौर्य गुर्दह सिया राम पटेल चिरहुली संदीप पांडे भूत पदाधिकारी मनीष मिश्रा मनीष केसरी बब्बू शर्मा रामवृक्ष मौर्या तथा अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं बैठक के समापन से पूर्व श्रद्धेय देवेंद्र शास्त्री जी को नमन करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट