
सड़क दुर्घटना में ससुर और दामाद हुये घायल ।
- Hindi Samaachar
- Feb 06, 2019
- 232 views
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम सभा ग्राम सभा इंजानी में बुधवार को बीजपुर रेनुकूट मार्ग पर शिवम् संकल्प पब्लिक स्कूल के पास नदी पर बनी पुलिया के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार ससुर एवं उसके दामाद घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा जरहाँ के टोला बाजनडीह निवासी लगभग 60 वर्षीय अगन सिंह गोड़ एवं उनके 30 वर्षीय जलजलिया निवासी दूधनाथ सिंह गोड़ नामक दामाद एकही मोटरसाइकिल पर बैठकर जरहाँ की ओर वापस आ रहे थे। लगन नें बताया कि वह अपने लड़के की शादी लगाकर दामाद कें साथ घर वापस आ रहा था उसी दौरान उक्त पुलिया के पास सामने से आ रहे एक सायकिल सवार को बचाने के प्रयास में उसके दामाद द्वारा चलाए जा रहे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना बीजपुर थाने की 100 नम्बर की पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुँच कर एन टी पी सी की रिहन्द परियोजना के धन्वन्तरी चिकित्सालय से एम्बुलेंस मंगवाकर दोनों घायलों को चिकित्सालय भेजवाया। समाचार लिखे जाने तक दोनों घायलों का इलाज चिकित्सालय मे चल रहा था।
रिपोर्टर