
यूपीएल ने किया साईकिल,सोलर,लालटेन मेधावी विद्यार्थियों हेतु पारितोषिक वितरण
- Hindi Samaachar
- Feb 06, 2019
- 226 views
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता
बीजपुर /सोनभद्र । नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन 2017-18 के अंतर्गत यूपीएल रिहंदनगर ने बुधवार को रिहंद के इंद्रधनुष प्रेक्षागृह में स्कूली विद्यार्थियों हेतु साइकिल एवं मेधावी छात्र छात्रों हेतु पारितोषित वितरण समारोह का आयोजन किया । समारोह का आयोजन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) ए के मुखर्जी व विशिष्ट अतिथि वर्तिका महिला मण्डल की अध्यक्षा स्वरूपा मुखर्जी ने अन्य सहअतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया । अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री मुखर्जी ने यूपीएल के सीएसआर के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी द्वारा बच्चों को दिए गए सौगात निश्चित ही उनके मनोबल को बढ़ाएगा ।
समारोह के दौरान राजकीय आईटीआई नकटू में पढ़ने वाली 25 छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया । साथ ही साथ कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स, वेल्डर, इलेक्ट्रिशिय व फीटर के प्रथम समेस्टर में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को चार-चार हज़ार व प्रमाण पत्र तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को तीन-तीन हज़ार रुपए एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । पुरस्कारों की कड़ी में केन्द्रीय विद्यालय रिहंदनगर के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी मेधावी पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इसके पूर्व कार्यक्रम के शुरुआती दौर में सरस्वती वंदना, स्वागत गान एवं देशभक्ति गीत की प्रस्तुति छात्राओं द्वारा किया गया । अशोक कुमार मिश्रा ने यूपीएल के सीएसआर विभाग के कार्यों की रिपोर्ट लोगों के समक्ष पेश किया ।
कार्यक्रम में आगंतुकों का स्वागत यूपीएल के रेसिडेंट मैनेजर एस के श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रंजन कुमार, सीएमओ डॉ0 कृष्णा मल्ल, उप महाप्रबंधक डी मंडल, वरिष्ठ प्रबंधक रनदीप सिंह, सहायक प्रबंधक (राजभाषा व जसंपर्क) मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, केन्द्रीय विद्यालय के डॉ0 गुलाब सिंह, उप प्राचार्य आईटीआई नकटू, यूनियन के पदाधिकारी राम कुमार मिश्र, आर डी दूबे, के साथ-साथ अभिभावकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर