
डाला पुलिस ने एक ब्यक्ति 42, ग्राम हेरोईन के साथ पकड़ा भेजा जेल।
- Hindi Samaachar
- Feb 06, 2019
- 245 views
सोनभद्र|पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर फरार चल रहे वारंटी को गस्त के दौरान बुद्धवार की सुबह चार बजे चौकी क्षेत्र के लालबत्ती से 42 ग्राम हिरोइन के साथ गिरफ्तार करके मुकदमा पंजीकृत कर न्यायलय भेज दिया गया |जानकारी के अनुसार पूर्व के मुकदमें मे रोहित उर्फ कल्लु(28)पुत्र छंटकी धरिकार वाछिंत था जिसकी तलास की जा रही थी की , मुखबीर द्वारा पता चला की युवक लाल बत्ती के पास खड़ा है,सुचना मिलते ही छापेमारी की गई और युवक को पकड़ लिया गया, पकड़ने के पश्चात युवक की तलासी ली गई जिसमें 42 ग्राम हिरोइन बरामद हुआ|डाला चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह ने युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके न्यायलय भेज दिया|
रिपोर्टर