
तिलक समारोह का चल रहा था कार्यक्रम, तभी गर्दन चीरते हुए गोली हुई पार
- Hindi Samaachar
- Feb 07, 2019
- 312 views
कन्नौज ।। आयोजित तिलक समारोह के कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग के दौरान फोटोग्राफी कर रहे फोटोग्राफर को गोली लग गई। गोली लगने से फोटोग्राफर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवक की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
गर्दन के आरपार हुई गोली
कोतवाली छिबरामऊ के मोहल्ला रामपुर बैजू निवासी संजीव कुमार उर्फ संजू पुत्र सतीश चंद्र वर्मा निजी स्टूडियो चलाता था। इसी के चलते वह फोटोग्राफी करने के लिए जिला फर्रुखाबाद थाना मोहम्मदाबाद के ग्राम धीरपुर ज्योता निवासी सतेंद्र के यहां गया था। वहां तिलक समारोह का आयोजन था। कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग होने पर गोली उसकी गर्दन के आरपार निकल गई। आनन फानन में उसे नगला दिलू स्थित 100 शैय्या अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सैफई भेज दिया गया है।
हालत है गंभीर
परिजनों के अनुसार वहां सुबह तक वह लोग डाक्टर के आने का इंतजार करते रहे। हालत बिगड़ती देख आगरा के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। छिबरामऊ से तिलक ले जाने वालों के बारे में परिजनों को कोई जानकारी नहीं है। पूछने पर वह लोग संजीव को ही जानकारी होने की बात कह रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल फर्रुखाबाद जिले का है। अस्पताल आने पर पुलिस ने उसे सैफई भिजवा दिया था
रिपोर्टर