चोरी के मामलों में जप्त किये गए माल को पुलिस ने संबंधितो को लौटाया ,

191 मामलों में चार करोड़ का सामान किया गया था जप्त श्याम पांडेय की रिपोर्ट नवी मुंबई : एक बार चोरी हुआ समान वापस मिलने कि भावना लोगो के मन से ख़तम हो जाती है । नवी मुंबई पुलिस ने कई मामलों का खुलासा कर चार करोड़ रुपये का माल जप्त किया है । एक कार्यक्रम का आयोजन कर जप्त किये गए समान को पुलिस महासंचालक दत्त पडसलगीकर के हाथों संबंधितो को लौटाया गया है ।पडसलगीकर ने सीरियल रेपिस्ट रेहान कुरेशी के मामला को किये गए खुलासे में नवी मुंबई पुलिस का सराहना किया । बतादे की नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय के अंर्तगत कई मामलों का खुलासा पुुलिस नेे किया है । जिसके अनुसार 191 मामलों में चोरी का मामला सामने आया था । पुलिस ने 4 करोड़ 3 लाख 191 रुपये के कीमत का सामान चोरों के पास से जप्त किया है । पुलिस ने न्यायालय का संपूर्ण प्रकिया पूर्ण कर जप्त किया गया माल संबंधितो को लौटाया गया । जिसमें 89 वाहन और 63 सोने का ज्वेलरी मोबाईल तथा रुपयों का समावेश था । राज्य के पुलिस महासंचालक दत्ता पडसलगीकर के हाथों मंगलवार को पुलिस मुख्यालय के परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । मामलों का खुलासा कर जप्त किये गए शिकायतकर्ताओ के समान को लौटाया गया । पुलिस अधिकारियों ने अपना भावना व्यक्त करते हुवे बताया कि जीवन का सबसे खुसी का और यादगार पल है । कठिन प्रक्रिया होने के बावजूद नवी मुंबई पुलिस समय के अनुसार न्यायालय का सारा प्रक्रिया पूर्ण किया है ।महासंचालक ने सराहना करते हुवे कहा कि नवी मुंबई के साथ मुंबई, ठाणे और पालघर जिल्हा के अंतर्गत नाबालिग बच्चीयों से बलात्कार करनेवाला सीरियल रेपिस्ट आरोपी रेहान कुरेशी आठ वर्ष से सीआईडी और पुलिस को चकमा दे रहा था । आखिरकार नवी मुंबई पुलिस ने धरदबोचा ।पुलिस को उनके कार्यक्षेत्र का मर्यादा होता है लेकिन आरोपियों को मर्यादा नही होता । लेकिन नवी मुंबई पुलिस अपने हद के अलावा आदि के हद के पुलिस स्टेशन के मामलों का खुलासा करने में मदद की है जिसका अभिमान व्यक्त किये । इस कार्यक्रम में पोलीस आयुक्त संजय कुमार, सहायक आयुक्त सुयरेशकुमार मेकला, क्राइम ब्रांच के उपआयुक्त तुषार दोशी, उपआयुक्त पंकज डहाणे, सुधाकर पठारे, अशोक दुधे, राजेश बनसोडे आदी उपस्थित थे । इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस के लिए बनाया गया जिमखाना,महिला सहायता कक्ष और पुलिस- कर्मचारियों के लिए घूमता हुआ अस्पताल का शुभारंभ महासंचालक के हाथों किया गया । पुलिस के लिए 250 हेलमेट दिया गया । आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि शहर में हो रहे ट्रैफिक और जप्त किये गए वाहनो का बड़ा समस्या सामने आ रहा है जिसका समाधान जल्द किया जाएगा । दर्ज किए गए मामलों और दुर्घटनाओं में जप्त किये गए वाहन का बीमा ख़तम होने के बाद संबंधित अनदेखा करते है । ऐसे 244 वाहनो में 106 वाहनो का निपटारा कर दिया गया है और 108 वाहनो का प्रक्रिया सुरु है । इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक बड़े तादात में उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट