शहर में एलईडी लाइट लगाने वाले ठेकेदार कर रहे हैं भेदभाव, राकांपा ने की कार्रवाई की मांग।

 भिवंडी ।भिवंडी विधानसभा पूर्व युवा अध्यक्ष हारुन खान ने मनपा आयुक्त मनोहर हिरे को  ज्ञापन सौंपकर शहर में एलईडी लाइट लगाने वाले ठेकेदार पर मनमानी व भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए मांग की है कि ठेकेदार के विरुद्ध की गई शिकायत की जांच कर उसके विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई की जाए।मनपा आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में राकांपा युवा अध्यक्ष हारून खान ने बताया है कि भिवंडी शहर में बिजली बचाने तथा शहर को चमकाने के लिए सभी स्ट्रीट लाइट पोल पर एलईडी लाइट लगाने का ठेका निजी कंपनी को दिया गया है। शहर में एलईडी  लाइट लगाने का ठेका लेने वाला ठेकेदार केवल प्रशासन की आंख में धूल झोंकने के लिए मेन रोड की लाइटों पर बदल कर एलईडी लाइट लगा रहा है। जन शिकायत है कि ठेकेदार के इलेक्ट्रीशियन गली मोहल्ले तथा झोपड़पट्टीयों की पोल से स्ट्रीट लाइट का सिस्टम ही निकाल कर अन्यत्र वार्डों में लगाकर हेरा फेरी में जुटे हुए हैं। शहर की हजारों गलियों और झोपड़पट्टी स्लम एरिया में लाइट लगाने में भेदभाव किया जा रहा है। खान ने आरोप लगाया है कि कुछ दबंग नगर सेवकों के वार्ड में एलईडी लाइट लगाई जा रही है तथा नियमों को दरकिनार कर अन्य नगरसेवकों की बात सुनी नहीं जाती ।इसी प्रकार नवीन कनेरी आस बीबी, कल्याण रोड ,खोखा कंपाउंड, लाहोटी कंपाउंड , शास्त्री नगर, नई बस्ती, गायत्री नगर, रावजी नगर, फंडोले नगर, गैबी नगर, खान कंपाउंड, बाला कंपाउंड, खंडू पाड़ा , नेहरू नगर, केजीएन चौक, पीरानी पाड़ा, चौहान कॉलोनी, फुलेनगर, खदान रोड, फुलेनगर नंबर दो ,पदमा नगर भाजी मार्केट, अमजदिया रोड, अप्सरा टॉकीज जैसे क्षेत्रों में एलईडी लाइट अभी तक नहीं लगाई गई है ।इसी के साथ शहर के तमाम धार्मिक स्थलों और कब्रिस्तान, श्मशान भूमि पर भी अभी तक एलईडी लाइटें नहीं लगाई गई हैं जिसकारण उक्त क्षेत्र के निवासियों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस मामले की कड़ी जांच होनी चाहिए साथ ही जिन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट के पोल नहीं हैं या, टूट कर गिर गए हैं, ऐसे स्थान पर नई स्ट्रीट लाइट पोल लगाकर एलईडी लगाने का आदेश दिया जाए।तथा ठेकेदार की मनमानी व भेदभाव पूर्ण रवैया पर अंकुश लगाने के लिए जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट