
युवा आल इडिया कैरम चैंपियनशिप के ४६ वे स्पर्धा में हर्ष शाह ने महाराष्ट्र का नाम रोशन किया
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Feb 09, 2019
- 1093 views
कल्याण - युवा आल इडिया कैरम चैंपियनशिप के ४६ वे स्पर्धा में नगरसेवक विशाल पावसे के निजी सचिव करण शाह के भतीजे हर्ष शाह ने ठाणे जिले का नाम उचा करते हुए जीत हासिल किया उसकी इस जीत पर सभी ने उसको बधाई देते हुए भविष्य में इसी तरह भारत देश का नाम भी ऊंचा करने की शुभेच्छा दिया है ।
रिपोर्टर