अज्ञात पैराशूट से उतरते हुई दिखी विदेशी महिला

आतंकवाद विरोधी टीम और पुलिस जुटी जांच में

श्याम पांडेय

नवी मुंबई : घनसोली परिसर में अज्ञात पैराशूट ने सनसनी मचा दिया है । आतंकवाद विरोधी टीम ने पूरे परिसर का दौरा किया है । कुछ लोगो ने पुलिस को बताया  कि एक विदेशी महिला पैराशूट से उतर रही थी । जिसके बाद पुलिस ने जांच सुरु किया है ।


बतादे की घनसोली सेक्टर 15 के पामबीच मार्ग के परिसर में शनिवार के रात को यह मामला सामने आया है । कुछ लोगो ने देखा कि पैराशूट इस परिसर में उड़ रहा है ,जिसका सूचना कुछ लोगो ने पुलिस की दिया । सूचना मिलने के बाद पुलिस के हाथों कोई सुराग नही लगा जिसके बाद रविवार को आतंकवादी विरोधी टीम ने परिसर का दौरा किया । पामबीच के पास स्थित स्काईलार्क इमारत के 19वी मंजिल पर रहनेवाली शोभा रावल ने पुलिस को बताया कि घर के बालकनी से देखा कि पैराशूट जा रहा है । जिसके बाद रविवार को परिसर और इमारत के टेरिस का जांच किया गया ।बतादे की कुछ लोगो ने बताया कि खाड़ी के पास के खाली जगह पर पैराशूट द्वारा विदेशी महिला उतर रही थी । यह विदेशी महिला कौन ? उसने पैराशूट से उड़ान कहा से भरी ? जिसका पता नही चल पाया है ।जिस जगह पर यह पैराशूट उड़ते हुवे देखा गया है वहा 15 से 38 मंजिला इमारत है । इन्ही इमारत में से पैराशूट लेकर कूदने की संभावना है म दौरे के दौरान निर्माण कार्य सुरु श्री समर्थ हाइट के 23 मंजिल के छत पर काम करनेवाले श्रमिकों के अलावा अज्ञात व्यक्ति का जूता पाया गया है ।



घनसोली में अज्ञात पैराशूट दिखने का शिकायत आया है । कुछ लोगो का कहना है कि विदेशी महिला और पुरुष पैराशूट में साथ मे दिखाई दिए है । प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा पैराशूट का भी इस्तेमाल किये

जाने की संभावना हो सकती है । आगे का जांच सुरु है । 


 - तुषार दोशी ( पुलिस उपायुक्त ,क्राइम ब्रांच )

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट