
कठवारा गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष सरस्वती पूजा बड़े धूमधाम से मनाया गया।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 12, 2019
- 392 views
बिहार से मनोज कुमार का रिपोर्ट
चकाई प्रखंड के अंतर्गत सरौन पंचायत कठवारा गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष सरस्वती पूजा बहुत ही शांतिपूर्वक एवं बड़े ही धूमधाम से से मनाया गया ।और साथ ही और सभी छात्र-छात्राओं ने बहुत ही विचार-विमर्श से खुशी मनाया और यह भी निर्णय लिया कि हम लोग एकता हो करके प्रत्येक वर्ष हंसी खुशी से पूजा मनाएंगे साथ- साथ बड़े धूम धाम से हमलोगों ने बड़ी संख्या मे मिलकर विसर्जन किये मौके पर संजय कुमार यादव ,शंकर यादव ,सुनील यादव ,मनजीत कुमार ,मनोज कुमार यादव भारत के मानवाधिकार एसोसिएशन प्रखंड शिक्षा सचिव चकाई के वगैरह -वगैरह लोग पूजा में शामिल थे ।और अखिल युवा न्याय परिषद के मीडिया प्रभारी लालू कुमार भी मौके पर उपस्थित थे।
रिपोर्टर