नौकरी के बहाने महिलाओं के साथ अत्याचार करनेवाला शेकाप का पदाधिकारी गिरफ्तार

नौकरी के बहाने महिलाओ के साथ अत्याचार करनेवाला शेकाप का पदाधिकारी गिरफ्तार

श्याम पांडेय

नवी मुंबई : महिला को बातों में फसाकर नौकरी दिलवाने के बहाने महिला के साथ अत्याचार करनेवाले आरोपी को एनआरआई पुलिस ने उलवा से गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किया गया आरोपी का नाम श्रीराग  कमलासन्न है । आरोपी शेतकरी कामगार पक्ष का पदाधिकारी है ।  एक महिला के शिकायत के बाद कई महिलाओं ने शिकायत दर्ज करवाई है ।

   बतादे की आरोपी श्रीराग केरल का रहनेवाला है ।कुछ वर्ष पहले उलवा में रहने आया था । सामाजिक कार्य करने का सुरूआत कर, लोगो को बातों में फसाकर लोगो के मन मे जगा बना लिया । उसके बाद शेकाप का पाधिकारिय बना । पदाधिकारी बनने  के बाद उलवा में कार्यालय चालू कर अपने कार्य का सुरूआत किया ।पीड़िता नेरुल के एक ऑफिस में काम करती थी । अक्शर श्रीराग का वहा आना जाना लगा रहता था जिसके बाद श्रीराग और पीड़िता का पहचान हुआ । श्रीराग ने नौकरी देने के बहाने अपने कार्यालय में बुलाया और अपने कार्यालय में ही नौकरी पर रखा । धीरे धीरे महिला का विश्वास जीतकर महिला के करीब आने लगा । महिला का पति से पटता नही था जिसके कारण महिला का और पति का कोर्ट में तलाक का मसला सुरु था । इसी बात का फायदा उठाकर श्रीराग ने महिला के साथ शारिरिक संबंध बनाया । उसके बाद शादी का झांसा दिया । कुछ दिनों बाद महिला को पता लगा कि शादी का झूठा आश्वासन देकर महिला का इस्तेमाल कर रहा है ।जिसके बाद महिला ने वहा से नौकरी छोड़ दिया । नौकरी छोड़ने के बाद श्रीराग पीड़िता के घर जाकर मारपीट कर महिला को धमकाने लगा कि अगर तू मुझसे संबंध नही रखी तो मैंने वीडियो बनाया हु जो मैं वायरल कर दूंगा ।इसके लिए आरोपी ने महिला से पैसों का डिमांड भी करनेलगा ।अबतक आरोपी ने महिला से 1लाख 50 हजार रुपये भी ऐंठ चुका है । पैसा नही देने पर पीड़िता के बच्चे का अपहरण करने का भी धमकी देने लगा । आखिरकार महिला परेशान होकर एनआईए पुलिस स्टेशन में शिकायत की । एनआरआई पुलिस मामला को दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट