
भिवंडी निजामपूर शहर मनपा द्वारा परशुराम टावरे स्टेडियम अंतर्गत स्वीमिंग पूल सील ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 14, 2019
- 618 views
संवाददाता, भिवंडी । प्रभाग समिति क्रमांक 4 कार्यक्षेत्र अंतर्गत धोबीतालाब स्थित परशुराम टावरे स्टेडियम स्पोर्टीव फिटनेस सेंटर व स्वीमिंग पूल में दिनांक 10 फरवरी को स्वीमिंग पूल में फरमान खान निवासी . भंडारी कंपाउंड 19 वर्षीय की तालाब में डूबने से आकस्मिक मृत्यु हो गई थी।उक्त प्रकरण में भोईवाडा पुलिस स्टेशन द्वारा जांच की जा रही थी।
जिसमें संबंधित पुलिस स्टेशन स्टेशन द्वारा उक्त प्रकरण की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक उक्त स्वीमिंग पूल को सील कर दिया गया है। उक्त संदर्भ में महानगरपालिका आयुक्त मनोहर हिरे के आदेशानुसार इस स्वीमिंग पूल को सील करने का आदेश प्रभाग समिति सहायक आयुक्त शमीम अन्सारी ने स्पोर्टीव फिटनेस सेंटर व स्वीमिंग पूल को सील करने का आदेश दिया था। जिसके अनुसार आज दिनांक 13 फरवरी को दोपहर साढे चार बजे प्रभाग समिति क्रमांक 4 के सहायक आयुक्त शमीम अंसारी ने उक्त स्वीमिंग पूल को सील करके बंद कर दिया है।
रिपोर्टर