एक पर कुत्ते का हत्या करने का मामला दर्ज


*श्याम पांडेय*

नवी मुंबई : कहते है कुत्ता वफादार होता है । वफादार के साथ रक्षक भी होता है । लेकिन अगर रक्षक को अगर कोई नुकसान पहुचाये तो तकलीफ तो होगी ही । खारघर में एक व्यक्ति पर कुत्ते का हत्या किये जाने का मामला दर्ज हुआ है । हत्या करनेवाले का नाम सचिन शिंदे बताया जा रहा है ।

  बतादे की खारघर के व्हील शिल्प सोसायटी के पार्किंग में रॉकी नाम का कुत्ता बैठता था ।सोसायटी में रहनेवाला सचिन शिंदे अपना कार सोसायटी के परिसर के खुले जगह पार बेकायदा से  गाड़ी पार्क करते समय कुत्ते के ऊपर गाड़ी चढ़ा दिया । इसके बाद रिवर्स लेकर पुनः कुत्ते को जख्मी किया ।परिसर के नागरिको ने यह घटब देखने के बाद शिंदे को कुत्ते का उपचार करवाने के लिये कहा । लेकिन शिंदे अपने रौब के आगे एक न सुनते हुवे नागरिको से विवाद करने लगा । जिसके बाद दूसरे दिन अक्षय घुमारे और सोसायटी में रहनेवाले प्रसाद केलुशकर ने कुत्ते को प्रथम उपचार के लिए पनवेल के इंडिफेंस ऑफ एनिमल संस्था में ले गये। जिसके बाद उपचार के लिए परेल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।परेल के अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट