मुंगरा बादशाहपुर में वतन के दिवाने हैं युवा ब्रिगेड टीम के युवाओं ने जोश दिखाया, और कैंडिल जलाया*

हिन्दुस्तान जिंदाबाद नारे लगाए 

तिरंगा लहराया

शहीदों का नाम अमर रहे के नारे लगाए 

नामर्द पाकिस्तान को ललकारा

उस नामर्द पाकिस्तान को हम दिखा देंगे कि हम में कितना दम है 

अरे वो नामर्द पाकिस्तान छुप कर तु वार करता है हम तेरे घर में घुसकर तुम्हे मारेंगे


????????वन्दे मातरम्????????

???????? जय हिन्द????????

???????? जय भारत????????

जंघई रोड से युवा ब्रिगेड टीम की रैली निकाली गई

और सुजानगंज बाईपास रोड से दूसरी रैली निकली गई ।

युवा ब्रिगेड टीम की रैली जंघई रोड से होते हुए इलाहाबाद रोड और प्रतापगढ़ रोड से होते हुए थाने के पास दूसरी रैली से जुड़ गई जो मछलिशहर रोड से होकर आ रही थी 

थाने के पास हजारों युवाओं ने जम कर नारे लगाए और नई बाजार की ओर बढ़ गए ।

बीच बीच में ये गीत भी गाया गया

जिस्म वो क्या जिस्म है जिसमें न हो खूने-जुनूँ, क्या वो तूफाँ से लड़े जो कश्ती-ए-साहिल में है।

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है । देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-कातिल में है ।

????????हिन्दुस्तान जिंदाबाद????????

*वतन के दिवाने हैं युवा ब्रिगेड टीम*


            *अजय शर्मा*

      अध्यक्ष ग्रामसभा - सरावां

   **युवामंच जौनपुर विधानसभा

वतन के दिवाने है युवा ब्रिगेड टीम** के सदस्य आशुतोष त्रिपाठी,कुंडल शर्मा,राहुल शर्मा,शुभम चौबे अश्वनी शर्मा

और अन्य सदस्य मौजूद थे

 रैली में अन्य सदस्य - प्रवीण पाण्डेय,दीपक तिवारी, राज केसरवानी,मोहित जायसवाल, विसंभर दुबे,संतोष यादव, जिब्रान,महेश गुप्ता,रोहित सिंह, मोनू गौतम,रोहन साहू, नीरज पाल, मदन सरोज, सुजीत गौड़,भगत शर्मा, आर के शर्मा,पवन गुरु,राजेश यादव, रवि शर्मा, बीरू,सूरज , मनोज , कमल, ऋषभ, आकाश, शनी, विकास,नंदलाल,मुन्ना, निखिल,रमेश,वैभव, सूर्या,मोहित,रजनीश,कमलकुमार, देवेन्द्र,धीरज,विजय कुमार, बब्लू,रोशन,आदि शामिल थे।और जमकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारा भी लगाये

पाकिस्तान मुर्दाबाद

आतंकवाद मुर्दाबाद  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट