मधेपुरा में शंखनाद कर एम्स महापंचायत का शुरूआत किया गया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 17, 2019
- 374 views
बिहार से मनोज कुमार की रिपोट (हिन्दी समाचार)
मधेपुरा ।। रविवार को पीपुल्स पावर डॉ गौतम कृष्ण पूर्व BDO के नेतृत्व में एवं संचालन में कोशी सहरसा में एम्स निर्माण के लिए मधेपुरा स्टेडियम के बाहरी परिसर में महापंचायत का ऐतिहासिक आयोजन किया गया एवं कोशी वासियों की हक हकीकत और जरूरत है तथा कोशी सहरसा एम्स के सभी मानव को पूरा करता है इसलिए सरकार से हम तमाम कोशी वासी आग्रह करते हैं कि एवं कोशी सहरसा की धरती पर बने कोशी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है यहां के जनमानस बीमारी एवं गरीबी की मार झेल रहे हैं इसलिए एम्स हमारी अधिकार है जब तक सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती तब तक हम सबों का संघर्ष जारी रहेगा महापंचायत को सफल बनाने में सहरसा मधेपुरा के शिक्षा जगत के तमाम वरिष्ठ शिक्षक गण की मौजूदगी पंचायत के अंत तक बनी रही और हजारों युवाओं एवं छात्रों का समर्थन एवं उपस्थिति सराहनीय रहा एवं ऐतिहासिक पंचायत को संबोधित करते हुए डॉ गौतम कृष्ण ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करता है तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा एम्स हमारी जरूरत है इसके निर्माण हो जाने से कोशी का कल्याण हो जाएगा इस महापंचायत को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का समर्थन एवं सहयोग प्राप्त हुआ सभी का हृदय से धन्यवाद करते हैं एम्स महापंचायत को संबोधित करते हुए सुभाष गांधी ने कहा कि एम्स हमारा अधिकार है इसे लेकर रहेंगे पंचायत में आए हुए सभी छात्र छात्राओं का स्वागत करते हैं एम्स महापंचायत में शिक्षकों के रूप में ,रविंदर ,सुभाष ,सुनील, आशीष ,अंकित, सुमन ,कमलेश ,संतोष अमित, राजेश ,सुरेश, बबलू ,अंकित, एवं सहरसा मधेपुरा के अन्य शिक्षक मौजूद थे एम्स महापंचायत को को सफल बनाने में अपना योगदान दिया निधि, सुभाष , सतीश कुमार, अमरदीप कुमार ,श्याम कुमार, दीपक कुमार, संतोष कुमार, दिलीप कुमार , पंकज कुमार ,अमन कुमार ,आशीष कुमार ,रमेश कुमार, इंद्र ,बबन कुमार ,चुन्नू अग्नि देव यादव ,प्रदुमन यादव ,मुन्ना माइकल, मुकेश सिंह, जय कांत पासवान ,बिट्टू कुमार ,रामधन पासवान, मनीष कुमार ,मीडिया के सभी साथियों का सहयोग प्राप्त हुआ हम सभी का स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं एम्स महापंचायत में मौजूद सभी छात्र-छात्राएं एवं युवा ने हमें एम्स चाहिए हमें एम्स चाहिए और गौतम कृष्ण जिंदाबाद जिंदाबाद का भी नारा लगाया इस महापंचायत में हजारों की संख्या में युवा छात्र छात्राएं मौजूद थे!


रिपोर्टर