एयर बिंग अभिनन्दन के भारत लौटने पर नगर में निकाला गया विजय जुलूश

सोनभद्र । दुद्धी नगर मे शनिवार की शाम करीब 6 बजे जय बजरंग अखाड़ा समिति , रामलीला कमेटी , व्यापार मण्डल प्रबुद्ध वर्ग , भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आज संकट मोचन मंदिर से एयर बिंग अभिनन्दन के पाकिस्तान से रिहा होने की ख़ुशी में सभी लोगों ने मिलकर विजय जुलुस निकाला तथा जमकर पटाखे जलाये गये तथा पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी किया गया तथा यह विजय जुलूश संकट मोचन मन्दिर से चलकर माँ काली मंदिर चौक से वापस नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए टाउन क्लब गया फिर पुनः संकट मोचन मंदिर पर आकर बैठक की तथा एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई गयी तथा बधाई और शुभकामनाएं दी ।इस मौके पर दिनेश अग्रहरी , नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी , रविन्द्र जयसवाल , दिनेश आढ़ती , कन्हैया अग्रहरी , सुरेन्द्र गुप्ता , संदीप कुमार गुप्ता , दिलीप पांडेय , मनोज सिंह , मनोज मिश्रा , अच्छु खाँ , कमलेश सिंह कमल , रामलोचन तिवारी , सूरजदेव सेठ , विष्णु कान्त तिवारी ,मनीष जायसवाल, आशीष जायसवाल , कल्याण मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट