
अनियंत्रित हो बस पेड़ से टकराई,दर्जन भर यात्री हुये घायल
- Hindi Samaachar
- Mar 05, 2019
- 270 views
सोनभद्र। शाहगंज थाना क्षेत्र के राबर्ट्सगंज घोरावल मुख्य मार्ग पर कुशहरा गांव के पास एक सवारी बस अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिसमें दर्जन भर यात्री घायल हो गए। बस दुर्घटना को देख आसपास के ग्रामीणों ने फौरन घटना स्थल पर पहुंच घायल यात्रियों की मदद में जुट गए तथा पुलिस व् एम्बुलेंस को सूचना दिया,मौके पे पहुंची पुलिस एम्बुलेंस से घायलों इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि सवारी बस राबर्ट्सगंज से घोरावल के लिए चली थी वह जैसे ही शाहगंज घोरावल मार्ग पर कुशहरा गांव के समीप पहुंची है तभी बस गाड़ी की दाहिने तरफ की कमानी पट्टा टूट गया और बस अनियंत्रित हो गई चालक बचाने की पूरी कोशिश किया परन्तु गाड़ी सड़क किनारे बबूल व् लिप्ट्स के पेड़ों जा टकराई। जिसमें चालक समेत बिंदु पत्नी दीपक निवासी दुद्धी,अनीता पुत्री पंचू निवासी खैराही थाना करमा,सोना पत्नी बाबूलाल कुसुम्हा थाना घोरावल,मन्जू पत्नी सिद्धनाथ निवासी बेलखुरी, थाना घोरावल,नन्दू मौर्य पुत्र श्याम सुंदर निवासी सिरसाईं थाना घोरावल, रामजियावन पुत्र मरेखु निवासी बंधा थाना घोरावल,इंद्रजीत पुत्र जग नारायण निवासी दिंवा घोरावल आदि को गम्भीर चोटें आईं है शेष आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें लगी है सभी घायलों को पुलिस ने इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिया है।सवारी बस आगे से क्षतिग्रस्त हो गयी है।
रिपोर्टर