खेवन्धा बालू साइड पर अबैध खनन का खेल जारी, प्रशासन बना तमाशबीन

सोनभद्र । जुगैल थाना क्षेत्र के खेंवधा बालू साइड पर अवैध खनन का खेल लगातार जारी है प्रशासन इसे रोकने में नाकाम साबित होता दिख रहा है, साइड पर परमिट भी अन्यत्र से लाकर काटी जा रही है वहीं आश्चर्य की बात यह है कि खनन अधिकारी से बात करने पर पता चला कि उन्हें इस विषय की जानकारी तक नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालू का अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन चाहे लाख दावा कर रहा हूं लेकिन यथार्थ के धरातल पर यह दावा खोखला ही साबित हो रहा है जुगैल थाना क्षेत्र के खेंवधा रेणू नदी में मशीनों से नदी के बीच धारा में अत्याधुनिक तरीकों से मशीनों का उपयोग करते हुए बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है बताया जाता है कि उक्त साइट की परमिट समाप्त हुए कई सप्ताह हो गए लेकिन पट्टे धारक को उनके रसूख और पहुंच के चलते खेंवधा साइड से लगभग पचास किलोमीटर दूर स्थित दुद्धी बालू साइड की परमिट आसानी से मिल जा रही है वही परमिट खेंवधा साइड से पर धड़ल्ले से काट कर बालू लदी हुई ट्रकों को दी जा रही है सप्ताहों से चल रहे इस खेल को खनन अधिकारी भले कहते हो कि उनके संज्ञान में नहीं लेकिन बीच बीच में समाचार पत्रों में यह खबर  को प्रमुखता से प्रकाशित होने के बावजूद और पत्रकारों द्वारा मोबाइल पर इस संबंध में उनसे बात करने के बाद भी उनका यह कहना की इस तरह का कोई मामला हमारे संज्ञान में नहीं है कहीं न कहीं दाल में काला होने के स्थान पर दाल ही काली होना माना जा रहा है मौके पर दर्जनों पोकलेन तथा नावे बालू निकालने में दिन रात लगी हुई है नदी के बीच धारा तक अस्थाई पुल का निर्माण कर नदी के मूल स्वरूप को ही नष्ट करने का पट्टेधारक द्वारा जो प्रयास किया जा रहा है वह किसी से छुपा नहीं है लेकिन अधिक से अधिक धन कमाने के चक्कर में खनन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहे हैं और खनन विभाग के इस विषय पर चुप्पी से कहीं ना कहीं रहस्य गहरा होता जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट