सीआरपीएफ कैम्प ने नक्सल क्षेत्र में लगाया सोलर लाईट

सोनभद्र ।। चोपन थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत कनछ में स्थित सीआरपीएफ कैंप के द्वारा बुधवार को सोलर लाइट लगाया गया। देश के आंतरिक सुरक्षा एवं नक्सलवाद माओवाद का खात्मा करने के लिए प्रतिबंधित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की उत्तर प्रदेश के जिला चंदौली में तैनात 148 बटालियन द्वारा सैनिक कार्यवाही से आम जनता के बीच भारत सरकार एवं केंद्रीय पुलिस बल के सकारात्मक सोच एवं विश्वास को बढ़ाने हेतु सिविक एक्शन कार्यक्रम समय-समय पर किए जाते रहे हैं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 148 बटालियन के द्वारा बुधवार दिनांक 6-3-2019को अति नक्सल ग्राम सभा कनछ एवं कन्हौरा में जो कि जिला मुख्यालय सोनभद्र उत्तर प्रदेश राज्य का सबसे दूरस्थ गांवों में से एक है एवं उसके आसपास के गांव में निवास करने वाली आम जनता को अंधेरे रास्तों से बचने के लिए सोलर लाइट लगाने का आयोजन किया गया इस अवसर पर मनोज कुमार सुकून वित्तीय कमान अधिकारी 148 बटालियन ने बताया कि आने वाले महीनों में चंदौली एवं सोनभद्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों के लिए इस तरह के कई आयोजन होने जा रहे हैं वही इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में अत्यधिक उत्साह था कार्यक्रम के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने सीआरपीएफ के द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों को बहुत ही सराहनीय बताता साथ ही इस तरह के कल्याणकारी आयोजन के लिए आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर उप कमान अधिकारी एस एस देव, चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ,अनिल कुमार सिंह, मदन शुक्ला ,सब इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, ग्राम प्रधान शिवलाल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट