अंतरप्रांतीय cplक्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित फाइनल मैच में भदोहीं ने 4,विकेट से चोपन को हराया

सोनभद्र । चोपन अंतरराज्यीय CPL क्रिकेट क्लब द्वारा ड्यूज लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच चोपन और भदोही के बीच खेला गया।

इस मुकाबले को भदोही की टीम ने 5 ओवर शेष रहते ही 4 विकेटों से जीत लिया।

बता दे कि,CPL 2019 का फाइनल मुकाबला चोपन व भदोही के बीच खेला गया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चोपन की टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में 7 विकेट खोकर 220 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। 

इसी क्रम में भदोही की टीम ने राहुल दुबे और रामचंद्र की ताबातोड़ बल्लेबाजी की दम पर 5 ओवर रहते ही मैच को जीत लिया। राहुल ने 19 गेंदों पर 44 रन बनाए और अंतिम समय मे रामचंद्र ने 32 गेंद पर 40 रन बनाए। रामचंद्र को उनके आल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चोपन की टीम ने प्राण पासवान की अर्धशतकीय (59) और रोहित यादव की भी अर्धशतकीय (56) की पारी के दम पर भदोही के सामने 220 रन का लक्ष्य रखा। भदोही के गेंदबाज अंकित सिंह ने अपने 5 ओवर में 29 रन खर्च करके दो विकेट हासिल किया वही चोपन के आलोक शर्मा को उनके आल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया । चोपन के ही विक्रम सिंह को बेस्ट बॉलर और बेस्ट फील्डर चुना गया । रोशन रावत को इमरजिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में चुना गया। मैच में स्कोरर की भूमिका में ललित चौधरी और डिजिटल स्कोरर की भूमिका में रोशन रावत रहे । कमेंटेटर की भूमिका में प्रिंस सिंह और साथी कमेंटेटर के रूप में संकट मोचन झा जी रहे । अंपायर की भूमिका में वाहिद हुसैन और रूपेश पासवान रहे । आयोजक मंडल के रूप में महफूज आरिफ, महेंद्र केसरी, अभिषेक दुबे , रामकुमार मोदनवाल , अजित कुमार, नीरज सोनी, रजत (विक्की) आदि मौजूद रहे ।

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक तीर्थराज, पाली क्लीनिक के प्रोपराइटर ऐच पी सिंह, बीजेपी नेता एवं समाजसेवी संजीव त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, उमेश सिंह टीटीआई, मीडिया फोरम के राजेश गोस्वामी, बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष तीर्थराज शुक्ला, पूर्व नगर अध्यक्ष सपा अभिषेक दुबे, कस्बा इंचार्ज चोपन थाना दिग्विजय सिंह, एस आई विनीत सिंह, समाजसेवी हैदर खान, युवा समाजसेवी सरफराज अंसारी, व्यवसायी रिज़वान अहमद, महफूज आरिफ, टिंकू चौबे बूथ अध्यक्ष चोपन मंडल।

 मुख्य अतिथि के रूप में आये चोपन थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि, टूर्नामेंट के फाइनल में दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। चोपन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया था। हालांकि की भदोही की टीम ने चोपन  से अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल अपने नाम किया। थानाध्यक्ष ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, हार से कभी भी खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिये, आज उनका दिन है कल आपका भी दिन रहेगा। आप मेहनत करिये और सोचिये किस वजह से टीम हारी। टीम की गलती को पहचान कर दूर कीजिये। वहीं नमामि गंगे के जिला सहयोजक महेंद्र केशरी ने कहा कि, क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है इसमें हार जीत लगी रहती है। जो टीम अच्छा खेलेगी निश्चित ही उसकी जीत होगी। साथ ही नमामि गंगे के जिला सहयोजक ने कहा कि, समय-समय पर खेल का आयोजन होना चाहिए। जिससे मानसिक और शारिरिक विकास होती रहे। कमेटी ने अच्छा सफल आयोजन कराया इसके लिए कमेटी का बहुत आभार। टूर्नामेंट के दौरान नमामि गंगे के जिला सहयोजक की तरफ से चोपन थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट