कादीपुर - व्यापारी की वाराणसी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कादीपुर (सुल्तानपुर) : कस्बे के एक व्यापारी जिसकी सौंदर्य प्रसाधनों की दुकान थी और वह खरीदारी के लिए वाराणसी गया था जहां पर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।

व्यापारी अशोक कसौधन जो बरूवारीपुर का निवासी था कादीपुर में सरकारी अस्पताल के बगल में उसकी दुकान है वह बुधवार को वाराणसी दुकान के सामानों की खरीददारी करने गया था लेकिन वहाँ पर अज्ञात कारणों से उसकी मौत हो गयी और उसकी लाश रेलवे ट्रैक के पास पाई गई जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसके साथ कोई आपराधिक घटना घटित हुई है।
फिलहाल खबर लिखने तक वाराणसी से उसका शव घर पर नही आया है। इस दुखद घटना से परिजन स्तब्ध हैं तथा रो रोकर बुरा हाल है। स्थानीय व्यापारियों में भी अशोक की मौत की खबर से मातम छाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट