
बाइक से गिर कर एक ब्यक्ति की हुयी मौत
- Hindi Samaachar
- Mar 08, 2019
- 218 views
सोनभद्र । करमा थाना क्षेत्र के खैराही के समीप मिर्ज़ापुर राबर्ट्सगंज मुख्य मार्ग पर गुरुवार की रात बाइक से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धौरहरा गांव निवासी उमेश प्रताप सिंह उम्र48पूत्र अन्नत प्रताप सिंह करमा में एक शादी में आये हुये थे।फिर करमा से राबर्टसगंज के लिए जा रहे था की वह जैसे ही खैराही के समीप पहुंचा ही था की बाइक से गिर कर मौत हो गयीं।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया।करमा थाना प्रभारी निरीक्षक ने सेल फोन पर बात चीत के दौरान बताया कि घटना रात की है।इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गये थे।जहाँ उनकी मृत्यु हो गयी।हालांकि लोगों का कहना है कि।किसी वाहन के चपेट मे आने से उनकी मृत्यु हो गयी।
रिपोर्टर