
महिला दिवस पर महिलाओं ने अपने अधिकार के लिए निकाला रैली।
- Hindi Samaachar
- Mar 08, 2019
- 293 views
सोनभद्र । दुद्धी में आज शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय प्रगतिशील महिला समिति के तत्वाधान में महिला दिवस मनाया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समिति की अध्यक्षा ममता मौर्या ने कि आज महिलाये देश के सभी क्षेत्रों में तरक्की कर रही है सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा कर रही है तो पुलिस में भर्ती होकर समाज की सुरक्षा कर रही है।लेकिन दुर्भाग्य की बात थी है कि जो महिलाये सरकारी विद्यालयों में भोजन बना कर देश के नौनिहालों का भविष्य सवार रही है।उनको सरकार द्वारा उपेक्षित किया जा रहा है।उन्हें मात्र 1 हजार रुपये महीना देकर हाड़ तोड़ मेहनत कराया जा रहा है ।रसोईयों का मानदेय 1 हजार के स्थान पर 10 हजार रुपये मासिक होनी चाहिए।इस अवसर पर जिला मुख्यालय से चलकर आये डिस्टिक बार एसोसिएशन के वरिष्ट उपाध्यक्ष अशोक कुमार कनौजीया एड ने कहा कि जनता की समस्यायों को लेकर हम हमेशा दुद्धी से लेकर जिला मुख्यालय तक लड़ाई लड़ रहे है ।अब ममता मौर्य का साथ मिल जाने से अब महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए हौसले बुलंद हुए है।प्रभु सिंह कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों में हर हाल में रक्षा होनी चाहिए।इससे पूर्व टाउन क्लब मैदान से सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने अपनी अधिकारों से संबंधित तख्तियां लेकर रैली निकाली।इसके बाद पुनः टाउन क्लब मैदान पहुँचे महिलाओं ने ममता मौर्या के नेतृत्व में अपनी सुरक्षा और अधिकारों की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा को सौंपा।इस मौके पर ऊषा साहू ,विजयंती कुशवाहा,अनिता गोड़,अंजुलता,कलावती ,सुनीता,लक्ष्मी देवी ,ऊषा ,संगीता,शिवकुमारी मौर्या,रेनु देवी ,चिंता देवी ,कबूतरी देवी , आशा अग्रहरी संग दया मौर्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर