
मिर्जापुर के अधिकारी कर्मचारी व्यवसाय व पत्रकारों द्वारा दिया गया शहीदों को दिल खोलकर सहयोग
- Hindi Samaachar
- Mar 09, 2019
- 291 views
मिर्जापुर के अधिकारी कर्मचारी व्यवसाय व पत्रकारों द्वारा दिया गया शहीदों को दिल खोलकर सहयोग
मिर्ज़ापुर । श्रीनगर जाते समय पुलवामा के आत्मघाती आतंकवादी द्वारा अपनी कार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को चलती बस से टकराकर विस्फोटक करा दिया गया केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवानों को वीरगति प्राप्त हुई जिसके लिए उनके परिवार को हर प्रकार की मदद की आवश्यकता को देखते हुए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार उनके आश्रितों को नौकरी के साथ साथ मुफ्त धनराशि आर्थिक मदद के रूप में तथा उनके नाम से सड़क इत्यादि का निर्माण कराए जाने की कार्यवाही की जा रही है इससे प्रभावित होकर जनपद के समस्त विभागों की समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपना एक दिन का वेतन दिए जाने तथा जनपद के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मिर्जापुर ईट भट्टा संघ मिर्जापुर गैस एजेंसी संघ मिर्जापुर पेट्रोलियम डीलर्स संघ मिर्जापुर खनिज लाइसेंसी संघ मिर्जापुर प्रधान संघ मिर्जापुर कोटेदार संघ मिर्जापुर तथा ट्रक मालिकों संघ पत्रकार संघ आदि द्वारा उक्त वीर शहीदों के दुख की इस घड़ी में उनके आश्रितों को यथा सामर्थ आर्थिक मदद दिए जाने की सहमति व्यक्त की है जिसमें कम से अधोहस्ताक्षरी द्वारा इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा डंकीनगंज मैं अपना 1 दिन का वेतन देकर पुलवामा सहित कोष मिर्जापुर के नाम से बचत खाता खोला गया जिसमें जनपद के चतुर्थ श्रेणी तृतीय श्रेणी द्वितीय श्रेणी व प्रथम श्रेणी के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा 1 दिन की वेतन के बराबर नगर चेक बैंक ड्राफ्ट के रूप में धनराशि जमा की गई तथा साथ ही जनपद के विभिन्न वेबसाइट संघों द्वारा अपना शैक्षिक आर्थिक योगदान दिया गया दिनांक 16 फरवरी 2019 को अधोहस्ताक्षरी द्वारा अपने 1 दिन के वेतन की धनराशि के साथ साथ खाता संख्या 50 47 7830 425 मुख्य शाखा इलाहाबाद बैंक डंकीनगंज मिर्जापुर में खोला गया और आज की तिथि तक उक्त पुलवामा सहित कोष मिर्जापुर के खाते में रुपए 57 96 52600 किचन राशि जमा की गई है जिसे पुलवामा के शहीद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वीर सपूतों के आश्रितों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष उत्तर प्रदेश में जमा किया जाएगा उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में किसी भी जनपद द्वारा इतनी भारी मात्रा में धनराशि कुल अमर शहीद आश्रितों के सहायतार्थ जमा नहीं की गई है।
रिपोर्टर