चुनाव की तिथि घोषित होते ही लगा आचार संहिता पुलिस राजनैतिक दलों के पोस्टर उठवाने में जुटी।

 सोनभद्र| लोक सभा चुनाव की घोषणा होते ही सोनभद्र में लगा अचार संहिता है ,अचार संहिता लगते ही डाला पुलिस ने राजनैतिक दलो के पोस्टर फाड़ने की कवायद शुरु कर दी है|

मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग ने लोक सभा चुनाव की घोषणा होते ही डाला चौकी  ईन्चार्ज चन्द्रभान सिंह मय फोर्स के साथ लाल बत्ती चौक से पोस्टर फाड़ने व उखाने की कवायद शुरु कर दी साथ ही बताया की अभियान क्षेत्र के समस्त होर्डिंग, पोस्टर, बैनर व वाल होर्डिंग को हटा देने के बाद ही यह अभियान समाप्त होगा,  साथ ही चौकी क्षेत्र में अचार सहिंता का उल्लघन करने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ सख्त और कड़ी कार्यवाही की जायेगी|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट