ट्रक और कन्टेनर की हुई टक्कर में चार घायल, दो गम्भीर रेफर।



सोनभद्र । दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के हथवानी  मोड़ के पास ट्रक और कंटेनर की जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें दोनों गाड़ियों के ड्राइवर और खलासी बुरी तरह घायल हो गए।वहां मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना यूपी 100 डायल को दिया।जिस पर यूपी 100 डायल पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों इमरान पुत्र शमशुद 25 निवासी शाहजहां पुर तथा आलम पुत्र सलीम  35 निवासी मुरादाबाद , संजय पुत्र अमरपाल 25 निवासी फिरोजाबाद,मो फुलकान पुत्र असगर अली  40 निवासी मुरादाबाद सभी चारो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया। जहां दो घायलों का  इलाज चल रहा है और डॉक्टरो ने दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के  लिए रेफर कर दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट