
समाज सर्वोपरि है, कोई भी पक्ष मुझे समाज से अलग नही कर सकता
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Mar 13, 2019
- 650 views
कल्याण : युवा और डैसिंग नेता विनोद मिश्रा जोकि विगत कई वर्षों से राजनीति में शिवसेना की तरफ से सक्रिय हैं उन्होंने कहा कि समाज से ही मैं हूँ और समाज से परे हटकर मेरा कोई वजूद नही। सबसे पहले समाज फिर कोई भी पक्ष मेरे लिए मायने रखता है ऐसी बातें आज उन्होंने हिंदी समाचार से बातचीत में बताया।
विनोद मिश्रा ने खेद व्यक्त किया कि समाज के नाम पर कुछ लोग अपनी रोटियां सेंकने में लगे हैं उन्होंने उन लोगों को आगाह किया कि समाज का नेतृत्व कोई भी व्यक्ति करे लेकिन जगह जगह अफवाह और व्यक्तिगत वाहवाही से सोसल मीडिया पर बवंडर न खड़ा करे क्योकि कहीं न कहीं समाज को इससे नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि कल्याण के बुजुर्गों के साथ बैठकर युवा वर्ग को एक सकारात्मक कदम के विषय मे चर्चा करनी होगी तथा उनके अनुभवों के आधार पर नेतृत्व किया जा सकेगा जोकि समाज के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।
जहाँ कहीं भी समाज को मेरी जरूरत पड़ती है वहाँ मैं बिना किसी झिझक के खड़ा हो जाऊंगा इसके लिए कोई भी पक्ष आड़े नही आ सकता। सोसल मीडिया का सदुपयोग समाजहित में करें और एक सही दिशा समाज को देने में शहर का हर एक हिंदी भाषी यथासंभव मदद करे।
हिंदी समाचर सदैव आप की बातों को निष्पक्षता के साथ लोगो तक पहुचाने में आप के साथ खड़ा रहेगा आप बेझिझक हिंदी समाचार के समक्ष अपनी बातों को रख सकते है जिन्हें इस समाचार में उचित स्थान देने का प्रयास किया जाएगा ।
रिपोर्टर