
वाराणसी में कैंट थाने की पुलिस हुई बेलगाम पीड़ित पहुंचा एसएसपी के द्वार
- Hindi Samaachar
- Mar 14, 2019
- 305 views
वाराणसी ।। बीते दिनों वाराणसी के पुलिस लाइन तिराहे के पास यशवंत सिंह नामक व्यक्ति अपनी पत्नी सरिता सिंह आपने एक बच्चे के साथ शादी समारोह से घर लौट रहे थे जब बस से उतरकर वह पुलिस लाइन चौराहा पार कर रहे थे कि तभी एक बिना नंबर की अपाचे आरटीआर से 3 लोग सवार होकर तेज रफ्तार के साथ आते हुए संत सिंह को टक्कर मार दी टक्कर लगते ही यशवंत सिंह सड़क पर गिर गए पीड़ित के मुताबिक तभी अपाचे सवार तीनों में से एक युवक ने यशवंत सिंह को थप्पड़ जड़ दिया जब उसका विरोध सिंह की पत्नी ने किया तो युवक ने पीड़ित की पत्नी सरिता सिंह को मां बहन की गाली देते हुए बाल खींचते हुए सड़क पर जोरदार धक्का दे दिया जिससे महिला के बाए हाथ की उंगली टूट गई और बाइक चला रहे युवक के सर पर हेलमेट से प्रहार कर दिया जिससे शिवम सिंह सर में गहरी चोट लग गई यह सब देखकर जब आसपास के लोग जुटने लगे तो तीनों युवक अपाचे बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए कैंट थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने पीड़ित व्यक्ति मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की और अपाचे आरटीआर को कैंट थाने ले आए थाने पर पहुंचे पीड़ित यशवंत सिंह ने जब घटना की पूरी जानकारी कैंट थाना प्रभारी को दिया तो कुछ समय पश्चात कैंट थाना प्रभारी ने दूसरे पक्ष के थाने पर आने की बात कहने लगे और पीड़ित के ऊपर दूसरे पक्ष से समझौता करने का दबाव डालने लगे पीड़ित ने जब समझौता करने से इंकार कर दिया तो कैंट विजय बहादुर सिंह आग बबूला हो गए पीड़ित से कहने लगे कि मुकदमा लड़ने की तुम्हारी औकात और हैसियत नहीं है फिलहाल किसी तरह कैंट थाना प्रभारी ने पीड़ित का मुकदमा दर्ज किया पर मुकदमे में अपाचे सवार तीनों युवकों को अज्ञात दिखा दिया अब सोचने वाली बात यह है कि जब दूसरा पक्ष भी थाने पर पहुंचा था तो मुकदमा अज्ञात का कैसे दर्ज किया गया थाना प्रभारी के इस कृत्य से पीड़ित व्यक्ति न्याय पाने के लिए आला अधिकारियों के पास तथा अपनी बात वाराणसी एसएसपी से की और न्याय की गुहार लगाई और थाना प्रभारी कैंट के ऊपर कार्रवाई करने के लिए एसएसपी से कहा है ।
रिपोर्टर