
वाराणसी में यू एस फाउंडेशन ने गरीब बच्चों के साथ मनाई होली
- Hindi Samaachar
- Mar 15, 2019
- 208 views
वाराणसी ।। वाराणसी में यू एस फाउंडेशन सहायता समूह सदस्य डॉ डीके गौर की अध्यक्षता में निशुल्क शिक्षा सेंटर माधोपुर सिगरा वाराणसी में पढ़ाए जा रहे बच्चों के साथ होली मनाया गया बच्चों ने एक दूसरे को रंग गुलाल अभी लगाकर खुशियां बांटी बच्चे बहुत खुश और प्रसन्न दिखे इस ग्रुप में और रमणी कार्यक्रम के शुभ अवसर पर अपने बच्चों को रंग गुलाल पिचकारी खाने पीने के सामान आदि वितरण किया संस्था सचिव शशि शंकर पटेल ने बताया कि संस्था में बच्चों को लगातार दो साल से पढ़ाते आ रहे हैं संस्था बच्चों को दवा भोजन कपड़ा स्वास्थ्य जांच आदि भी प्रदान करती है संस्था बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा सप्ताह में 2 दिन देती है उनको हिंदी अंग्रेजी और गणित पढ़ाया जाता है संस्था का उद्देश्य है कि बच्चे भीख ना मांगे तथा समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर अपने जीवन को सफल बनाएं सुखमय और रमणी कार्यक्रम करने का संस्था का उद्देश्य था कि बच्चे संस्था के सदस्यों के साथ घुल मिलकर होली एक दूसरे के साथ खेले और खुशियां बांटे इस सुख में कार्यक्रम में जिला संयोजक प्रदीप सोनी यादव रवी शंकर पटेल सुरेंद्र कश्यप सावित्री गुप्ता सरोज देवी सत्यभामा देवी मंजू गोस्वामी उषा सिंह ऋषि कुमार अमित कुमार यादव शुभम कुमार आदि लोग उपस्थित थे ।
रिपोर्टर