चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के तरवदिया गांव में एक युवक को फॉसी में लटका कर दि गई हत्या

चकाई से मनोज कुमार की रिपोर्ट

जमुई ।। जमुई जिला के अंतर्गत चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के नावाडीह शिलफरी पंचायत के तरबदीया  गांव में मृतक अरुण यादव को उनके पिता फुल देव यादव एवं उनका भतीजा संजय यादव मनोज यादव लालू कुमार यादव एवं उनकी भाभी रुकवा देवी  इन सबों ने अरुण यादव को मिलकर फांसी मैं लटका कर जान से मार दिया साथ ही अरुण यादव के ममेरे भाई ने बताया कि अरुण यादव की माता सत्या देवी की शादी फुल देव यादव के साथ हुआ तब से ही दहेज 500000रूपये एवं एक बोलेरो गाड़ी की मांग को लेकर  सत्या देवी के पिता से  मांग रहा था लेकिन फुल देव यादव की मुझे  दहेज  को लेकर बराबर अपने ससुर व पत्नी को धमकी देते रहे की मुझे दहेज नहीं देता है तो हम तुम को जान से मार देंगे लेकिन डराया धमकाया हुए रखा और एक पुत्र हुआ जिनका नाम अरुण कुमार बताया जा रहा है करीब 25 वर्षीय उम्र है और उनकी मां एवं अरुण कुमार को फुल देव यादव ने अपने यहां नहीं रखता था तो उन दोनों का भरण पोषण मामा के यहां हुआ उनका मामा का घर तरुण पोस्ट सिमुताला थाना सिमुलतला का स्थाई निवासी अरुण यादव की मामा दशरथ यादव ने भरण पोषण किया और अभी तक इसे रखा और 2 दिन पहले फुल देव यादव अपने बेटे अरुण कुमार को अपने घर बुलाया और सबों ने मिलकर फांसी में लटका कर इन को जान से मार दिया चंद्र मंडी थाना क्षेत्र के पुलिस इस घटना की छानबीन कर रही है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट