ड्रामेबाज सिरफिरा चढ़ा हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक पोल पर
- Hindi Samaachar
- Mar 19, 2019
- 207 views
नवी मुंबई : नेरुल के शिरवने गाँव के पास एक सिरफिरा व्यक्ति हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़ गया, उसकी इस करतूत को देखने के लिए लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी । इस घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचकर काफी ड्रामेबाजी के बाद उसे सही सलामत निचे उतार लिया गया। शिरवने के पास राजीव गांधी उड़ान पुल के बगल में हाई वोल्टेज विद्युत खंभे पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाले युवक को दो घंटे के बाद निचे उतारने में दमकल कर्मी और पुलिस दल को सफलता मिल गई। पुलिस उक्त ड्रामेबाज को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है।
रिपोर्टर