सार्वजनिक स्थल बना शराबियो का ठिकाना

नवी मुंबई : 21 वी सदी का शहर के रूप में पहचाने जाने वाले नवी मुंबई के सड़के शराबियो का अड्डा बनाता जा रहा है। हकीकत है कि कोपरखैरने के सड़कों पर मयखाने अर्थात शराब के अड्डे चल रहे हैं। न पुलिस प्रशासन का कोई खौफ और न ही अपनी इज्जत का कोई ख्याल, शराबियों के लिए सड़क सुरक्षित ठिकाना बन गया है। वाइन शॉप से ली बोतल और सामने सड़क पर, सार्वजनिक क्षेत्र, फुटपात इत्यादि जगहों पर शराब पीने बैठ जाते हैं। जी हां, शाम ढ़लते ही कोपरखैरने के प्रमुख चौक- चौराहे और सड़कों के किनारे ऐसा नजारा आम है। नशे में लड़खड़ाते कदम आपको यह अहसास कराने के लिए काफी हैं कि शहर के पब्लिक प्लेसेज अब शराबियों का सुरक्षित ठिकाना बन चुका है। इसकी शिकायत भाजपा वार्ड अध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव ने पुुुलिस से कीया है ।

गाड़ी को बना लिया बार

यहां शराबियों के भी अजब- गजब ठिकाने हैं। कोई चौक- चौराहे पर बोतल खोलता है तो कहीं सड़क के किनारे शराबियों की महफिल जमती है। इतना ही नहीं, अब शराबियों ने कार को भी बार बना लिया है। रात आठ बजे के बाद वाइन शॉप के आसपास ही पार्किंग कर गाडि़यों में बैठकर शराब पीने वाले लोगों को आसानी से देखा जा सकता है।

कानून की उड़ रही धज्जियां

शराबियों ने कानून को भी ताक पर रख दिया है। चौक- चौराहे व सड़कों के किनारे शराब का सेवन करनेवाले नियम- कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कोपरखैरने में ऐसे कई पब्लिक प्लेसेज, सड़क हैं जहां बेखौफ होकर लोग शराब पीते हैं पर इन्हें रोकनेवाला कोई नहीं है।

यह है नियम- कानून

रूल्स के मुताबिक, सड़क अथवा पब्लिक प्लेसेज पर शराब बेचना और शराब पीना अपराध है। ऐसे लोग जो पब्लिक प्लेस पर शराब पीते पकड़े जाते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने का नियम है। ऐसे मामलों में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया जाता है।

चौक- चौराहों, सड़कों अथवा पब्लिक प्लेस पर शराबी पीना कानूनन जुर्म है। विभाग द्वारा समय- समय पर इसके खिलाफ अभियान चलाया जाता है। जो पकड़े जाते हैं, उन्हें जुर्माना लगाया जाता है। संबंधित विभाग की ओर से जल्द ही पब्लिक प्लेस, सड़कों पर शराब पीनेवालों के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा.

सार्वजनिक स्थल बने शराबियों का अड्डा

उच्च अधिकारी शराब की अवैध बिक्री व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई करने निर्देश देते आ रहे हैं। लेकिन यह महज दिखावा साबित हो रहा है। नगर के ही कई सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी हो रही है। शहर के बस स्टैण्ड के आसपास सहित कई स्थानों पर शराबियों का कब्जा हो चुका है। यहां शाम ढ़लते ही शराब प्रेमी यहां पहुँचते हैं। 
बस स्टैण्ड और सड़क के किनारे फुटपात पर रोजाना शराबियों का जमघट लगता है। इन शराबियों को आसपास गुजरने वालों का भी ध्यान नहीं रहता है। जिससे महिलाओं को फजीहत झेलनी पड़ती है। इन शराबियों पर पुलिस की सख्ती नहीं होने के कारण यह जहां चाहे वहां शराब की बोतल खोलकर जाम छलकाते हैं। ये शराब के नशे में कई प्रकार के अपराधिक योजनाएं भी बनाते हैं, जिससे शहर में कई अप्रिय घटनाएं भी होती है।
बिगड़ रहा माहौल
भाजपा कोपरखैरने वार्ड अध्यक्ष सचिन श्रीवस्तव इसकी शिकायत पुलिस और पालिका से करते हुए बताया हैं की शहर के सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने से शहर का माहौल बिगड़ रहा है। लोगों के आने जाने वाले स्थान पर शराब पीकर गाली गलौज करते रहते हैं। सड़कों पर भी शराबी अपशब्दों का प्रयोग करते चलते रहते हैं। इससे लड़कियों व महिलाओं को काफी परेशानी होती है।
यहां छलकते हैं जाम
शाम ढलते ही शराबी घनसोली स्टेशन के सामने खाली स्थानों पर रोजाना जाम छलकते हैं। इसके अलावा कोपरखैरने सेक्टर 2, कोपरखैरने रेल्वे स्टेशन के आसपास, कोपरखैरने सेक्टर 15 नाका पुलिस स्टेशन के समीप बैंक परिसर सहित कई सर्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी करते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट