
हिंदी समाचार की खबर का असर हिंदी भाषियों ने शुरू कर दी पहल
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Mar 20, 2019
- 1147 views
कल्याण ।। लोकसभा चुनावों की तिथियां घोषित हो चुकी हैं और मतदाता भी अपनी कमर कस कर तैयार हैं। हिंदी भाषी समाज जोकि हमेशा से किसी न किसी नेता का पिछलग्गू बना रहा लेकिन उचित सम्मान किसी भी पक्ष के द्वारा नही किया गया जिसके कारण सभी पक्षों से समाज बंधु असंतुष्ट हैं। ऐसे में समाज के द्वारा यह तय करने का प्रयास किया जा रहा है कि लोकसभा व विधानसभा दोनों ही चुनाव में समाज का ही कोई व्यक्ति प्रतिनिधित्व करे।
यह सुनिश्चित है कि शत प्रतिशत लोग किसी एक ही व्यक्ति का समर्थन नही कर सकते लेकिन यदि बहुमत समाज किसी को भी समर्थन देगा तो निश्चय ही एक आमूल चूल परिवर्तन तय है। चर्चाएं यह भी हैं कि हिंदी भाषी समाज अन्य समाज के लोगों के साथ गठबंधन कर एक अलग रणनीति से चुनाव में आगे बढ़ सकता है। इसे साकार रूप देने के लिए एक महापंचायत भी तय है जिसके माध्यम से आगे की रणनीति तैयार की जाएगी और किसी एक व्यक्ति के समर्थन में बहुतायत संख्या में रायसुमारी की जा सकती है।
युवा वर्ग इस मामले में खासा उत्साहित है और पूरी मेहनत के साथ गिले शिकवे भूलकर इस दिशा में काम की शुरुआत भी हो चुकी है जिसका नतीजा जल्द सामने आ सकता है।
ऐसा हिंदी समाचार ने पूर्व में ही प्रकाशित किया था इस खबर का असर यह हुआ कि हिंदीभाषी समाज आज एक छत्र के नीचे आ ही गया और उसने अपने समाज को एक उचित स्थान दिलाने के लिए पहल भी जारी कर दिया जिसके अंतर्गत एक बैठक बुलाई गई और उस बैठक में सर्वसम्मति से सिद्धिविनायक अस्पताल के संचालक देवेंद्र सिंह के नाम पर मुहर लगाई गई ।
वही देवेंद्र सिंह ने भी समाज के लोगो की भावना का मान रखते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने की रजामंदी दे दिया उन्होंने कहा कि अब चाहे जो भी हो जाये पर वे अपने कदम पीछे नही हटाएंगे उनके द्वारा समाज के लोगो की भावना का सम्मान किये जाने से लोगो ने काफी खुशी जताई है तो वही समाज के वरिष्ठ व युवाओ ने उनके लिए अपनी कमर कस ली है
आप को बता दे कि हिंदी समाचार की टीम पूरी तरह से समाज बंधुओं के सकारात्मक कदम में उनके साथ है और हमेशा उन्हें आगे बढ़ने में उत्प्रेरक का कार्य करेगी।
हिंदी समाचार है साथ ताकि समाज का हो विकास
रिपोर्टर