
वाराणसी में क्राइम ब्रांच और शिवपुर के संयुक्त प्रयास से जिले में हो रहे चोरी और टप्पे बाजी करने वाले दो अभियुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Mar 20, 2019
- 276 views
वाराणसी ।। क्राइम ब्रांच और शिवपुर थाना के संयुक्त प्रयास से जिले में आए दिन हो रही चोरी और टप्पे बाजी में स लिप्त दो अभियुक्त जिसको तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया एसएसपी महोदय द्वारा चलाए जा रहे हैं अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के द्वारा मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की तरना पुल के पास एकत्रित होकर दो अपराधी अपराध करने हेतु आपस में चर्चा कर रहे हैं मुखबिर की बात पर विश्वास करके चौतरफा घेराबंदी करते हुए उनके तरफ बढ़े और ललकारे तभी उसमें से एक ने पुलिस वाले पर फायर कर दिया लेकिन हम पुलिस वालों ने धावा बोलकर उसमें से दो व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिए जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया मौके पर पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम साहिल हरिजन उर्फ नत्थू पुत्र महेंद्र हरिजन निवासी भडॉव जंसा जनपद वाराणसी बताया जिसके पास से जामा तलाशी में एक अदा तमंचा 315 बोर और एक मिस कारतूस एक जिंदा कारतूस 315 बोर और चोरी के स्मार्टफोन गहने सोने चांदी के बरामद हुए और दूसरे ने अपना नाम लालू यादव महंगी यादव निवासी भडॉव थाना जंसा जिला वाराणसी का बताया और उन लोगों ने बताया कि हम लोगों का सरगना लालू यादव का सगा भाई मुलायम यादव है जो संयुक्त रूप से चोरी लूटपाट करते हैं जिसमें अशोक विहार कॉलोनी में हुई चोरी घटना में शामिल थे इसके अलावा शिवपुर में हुई चोरी में भी शामिल थे उन्होंने बताया कि 2017 में ठंड के मौसम में खुशहाल नगर में दिन में ही चोरी कर लिए थे विभिन्न धाराओं में आयुध अधिनियम के अपराध का बोध कराते हुए पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की गई और दोनों को जेल भेज दिया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी थाना निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह थाना शिवपुर उप निरीक्षक विक्रम सिंह प्रभारी क्राइम ब्रांच वाराणसी उप निरीक्षक प्रदीप यादव क्राइम ब्रांच उपनिरीक्षक जमील उद्दीन खान थाना शिवपुर वाराणसी उप निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना शिवपुर वाराणसी कुलदीप सिंह सुमंत सिंह मौजूद थे
रिपोर्टर