तलवार और कोयते के साथ दो युवक गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Mar 20, 2019
- 245 views
नवी मुंबई: लोकसभा चुनाव के छेत्र में पुलिस द्वारा कॉम्बिग आपरेशन शुरू किया गया है l तुर्भे परिसर में तलासी के दौरान तलवार और कोयता मिला है । इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी गोवंडी के रहने वाले हैं।आरोपियों पर तुर्भे एमआईडीसी पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।
बता दे कि लोकसभा और आगामी विधानसभा चुनाव छेत्र में पुलिस द्वारा शहर में कायदा और शान्ति का माहौल बनाये रखने के लिए पुलिस जवान अलर्ट है।इसके लिए हर जगह नाकाबंदी और तलासी किया जा रहा है ।
इस प्रकार तुर्भे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अमर देसाई के मार्गदर्शन में तुर्भे स्टोर्स परिसर में कॉम्बिग ऑपरेशन किया जा रहा था।इस दौरान 2 युवक पुलिस को देख कर भागने लगे ।पुलिस ने दोनो युवको का पीछा किया और पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद तलासी के दौरान तलवार और कोयता मिला।पुलिस ने हथियार जब्त कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपियों का नाम सोयल अली हसन खान (21) और हाफिज सलमान खान (24) है। दोनों गोवंडी के रहने वाले है पकड़े गए आरोपियों से पुलिस जांच कर रही है।कि ये तुर्भे परिसर में हथियार क्यो लेकर आये थे इसके पीछे किसका हाथ है ।बता दे कि चार दिन पहले ही एपीएमसी परिसर से तलवार जब्त की गयी थी।
रिपोर्टर