एक दिन में दो लोगो ने दिया जीवन को पूर्ण विराम

नवी मुंबई : तलोजा में रहने वाले एक युवक और सीबीडी के सेक्टर-2 में रहने वाली एक विवाहिता  ने खुद के गले में फांसी लगाकर आत्महत्या की । सीबीडी और तलोजा पुलिस स्टेशन में इन दोनों मामलों को दर्ज किया गया है । सीबीडी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीबीडी के  सेक्टर- 2 में रहने वाली आशा रामस्वरूप कुमावत नामक महिला ने खुद के गले में अपनी ओढ़नी को फांसी का फंदी बनाकर आत्महत्या की ।इस घटना के समय उसके 2 छोटे बच्चे घर में मौजूद थे । आशा ने आत्महत्या किस वजह से की इसकी जांच पुलिस कर रही है । वहीं दूसरी घटना तलोजा स्थित खालचा ओवला नामक गांव में हुई. जहां पर 22 साल के गुलशन सांड़वे नामक युवक ने नायलॉन की डोरी से खुद के गले में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त किया । गुलशन ने आत्मह्ता किस कारण से किया, इसकी जांच तलोजा पुलिस कर रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट