कोपरखैरने का कुछ परिसर बना गुनहगारों का अड्डा
- Hindi Samaachar
- Mar 28, 2019
- 197 views
पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है
कोपरखैरने मे इन गुनहगारों का उत्पात इतनाज्यादा बढ़ गया है कि आए दिन सड़कों पर मारपीट की घटनाएं जैसे आम हो गई है। इनके उत्पात मचाने से तंग आकर स्थानीय लोगों के अलावा दुकानदारों ने भी लिखित शिकायत पुलिस थाने में की है लेकिन आज तक इन अपराधियों के खिलाफ पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है, जिससे इनका मनोबल और भी बढ़ता जा रहा है और पुलिस नाकाम साबित होती दिखाई दे रही है। जिस कारण नागरिकों मेंं पुलिस के प्रति नाराजगी ब्याप्त है।
बता दें कि कोपरखैरने सेक्टर एक व दो में शरारती युवकों द्वारा छेड़छाड़, गाली गलौज, मारपीट जैसी हरकतों से स्थानीय लोग काफी भयभीत है। यहाँ रात 9 बजे से लेकर देर रात 1 से 2 बजे तक सड़कों पर नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है और रोड से गुजरने वाली महिलाओं व लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं। अगर इस बात की शिकायत महिला या लड़की ने अपने परिजनों से कर दिया और उनके परिजन गलती से इन शरारती लोगों से पूछ लिया तो समझो कि उसकी खैर नही है। चूंकि पूंछने वाले की कई लोग मिलकर जमकर पिटाई कर देते है। और यह सब दहशत फैलाने के उद्देश्य से किया जाता है।
अभी हाल ही में होली उत्सव के दौरान तड़ीपार आरोपी बेखौफ होकर स्थानीय लोगों से करीबन रात 10 बजे के आसपास मारपीट कर खुलेआम जान से मारने की धमकी तक दे दिया और उसने अपना परिचय देते हुए बताया कि मैं कोपरखैरने से तड़ीपार हूँ, फिर भी खुलेआम घूम रहा हूँ, क्योंकि मैं यहाँ का भाई हूँ कानून को अपनी जेब में लेकर घूमता हूँ। इस मारपीट की घटना को लेकर स्थानीय निवासियों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जबकि कोपर खैरने पुलिस ठाणे के वपोनि ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि उसे गिरफ्तार करके उसको तलोजा जेल भेज दिया गया है वहां से छूटने के बाद उसे हद्दपार कर दिया जाएगा।
स्थानीय रहवासियों ने उठाया सवाल
स्थानीय रहिवासी और शिकायतकर्ता का पुलिस प्रशासन से सवाल है कि जब उसे हद्दपार किया गया था तो वह इस परिसर में खुलेआम कैसे घूम रहा है। क्या पुलिस प्रशासन इस मामले में झूंठ बोल रही है या फिर पुलिस ऐसे अपराधी को बचा रही है।
रिपोर्टर