सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौत, जांच शुरु

जौनपुर। जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास दुकान में आक्सीजन की सिलिन्डर फटने से तीन लोगों की मौत हो गयी और लगभग आधा दर्जन घायल हो गए ।मौके पर पहुँची पुलिस घर में रखा हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, सिलेंडर ब्लास्ट होने की से घर हुआ धराशायी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका ,राहत बचाव कार्य जारी। लाइन बाजार थाना के जगदीशपट्टी की घटना।

जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक भीषण   हादसा हो गया। एक दुकान में आक्सीजन गैस सिलेंडर फटने से  पूरा मकान और दुकान धराशायी हो गया। इस हादसे में 5 की मौत8 घायल गम्भीर रूप से घायल हो गये। हादसे से पूरे इलाके मेंअफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है।  घटनास्थल पर मौके पर पहुची पुलिस ने मलबे में दबे लोगो को बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया गया। जगदीशपुर मोहल्ले निवासी हरिश्चंद्र पटेल अपने  घर के नीचे बने दुकान में आक्सीजन गैंस की    दुकान खोल रखा है। शाम करीब पाँच बजे गैस रिफिलिंग करते समय  एक सिलेंडर फट गया। सिलिन्डर के इस जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल गया। धमाका होने से पूरा मकान ही धराशायी हो गया। डीएम ने पूरे मामले की जांच का  आदेश दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट