युवक हुआ जालसाजी का शिकार, दर्ज नहीं हुआ मुकदमा

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के कटवार पपरावन गांव निवासी एक युवक के खाते से जालसाजों ने 73 हजार रूपया निकाल लिया।भुक्तभोगी दो माह से थाने का चक्कर लगा रहा है लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नही किया जा रहा है।उक्त गांव का युवक रविशंकर का स्टेट बैंक बरसठी शाखा में बचत खाता है।वह अपने खाते से लिंक कर फोन पे एप चलाते थे।बैंक अधिकारी बन कर किसी ने फोन कर उनसे बैंक डिटेल पूँँछ कर बीते 8 फरवरी को ऑनलाइन 73 हजार 5 सौ 98 रूपये की खरीददारी कर ली।पैसा कटने की जानकारी मैसेज के द्वारा पता चलने पर युवक भाग कर बैंक शाखा पहुँचा।वहाँ पर बैंक मैनेजर से पूँछने पर  पता चला कि किसी ने खरीददारी की है।पीड़ित युवक न्याय पाने के लिए थाने का चक्कर लगाने लगा ।परन्तु उसे न्याय नही मिला।पुलिस  वाले उसे यह कहते हुए भगा दिया गया कि वह पूरी जानकारी करके आये की कौन खरीददारी किया है।इसके बाद वह जानकारी किया तो पता चला कि बंगाल के किसी व्यक्ति ने खरीददारी कर ली है।पूरी जानकारी लेकर युवक दो माह से थाने पर चक्कर लगा रहा है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है।इस सम्बंध में हल्का इंचार्ज एसआई अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि जांच मिली थी लेकिन हल्का बदल गया है अब मेरे पास मामला नही है।उधर नये हल्का इंचार्ज एसआई जयजय राम ने बताया अभी कुछ दिन पहले क्षेत्र में मिला है इसके बारे में जानकारी नही है।उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर ने पुराने जांच को जिस इंचार्ज के पास था उसी को डिस्पोजल करने का आदेश दिए है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट