शहर में अवैध पार्किंग बनी आमजन की मुसीबत

नवी मुंबई ।। देश भर में स्वच्छ और सुंदर शहर के नाम से जाना जाने वाला एक नवी मुंबई शहर है। जहाँ स्वच्छता और सुंदरता के नाम पर प्रशासन की खिल्ली उड़ाई जा रही है। कोपरखैरने घनसोली को जोड़ने वाले पामबीच सड़क किनारे लोग अवैध पार्किंग करते है, जिसके कारण ना यहाँ पर पर्यावरण का ध्यान रखा जाता है, ना ही वाहतूक नियमों का पालन किया जाता है।

कोपरखैरने झायका सर्कल से घनसोली पामबीच को जोड़ने वाले रोड पर और महापे को जोड़ने वाले रोड पर नो पार्किंग में खड़े वाहन जाम जैसी समस्या पैदा कर रहे हैं। अवैध पार्किंग को लेकर प्रशासन लाचार दिखाई दे रहा है। यूँ तो नवी मुंबई देश भर में स्वच्छ और सुंदर शहर के नाम से जाना जाने वाला एक शहर है।

कोपरखैरने तीन टॉकी रोड से घनसोली स्थित पामबीच रोड और महापे कि ओर आने जाने वाले लोगो को आसानी होती थी। परंतु आज अवैध रूप से गाड़ीयों की पार्किंग होने के कारण वाशी कोपरखैरने से घनसोली, महापे की ओर आने जाने वाले वाहन चालको को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

भाजपा वार्ड अध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव ने हिंदी समाचार से बात करते हुए बताया कि झायका सर्कल पर सिग्नल होने के बावजूद इन अवैध पार्किंग वाहनों के कारण आये दिन यहां दुर्घटनाएं होती है। जिससे जान माल का भी नुकसान होता है। इन अवैध पार्किंग के कारण पर्यावरण और स्वच्छता का भी ध्यान नहीं रखा जाता है, और कोपरखैरने सेक्टर 20 स्थित झायका सर्कल से घनसोली या महापे की ओर से आने जाने वाले सडकों के किनारे अवैध रूप से गाड़ी पार्क किये जाते हैं और वाहतूक विभाग के नियमों का उल्लंघन किया जाता है। सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि कोपरखैरने वाहतूक विभाग को लिखित रूप से निवेदन पत्र दिया है और निवेदन किया है कि जल्द से जल्द इन अवैध पार्किंग गाड़ियों और गाड़ी मालिकों पर ठोस कदम उठाते हुए कठोर कारवाई की जाए। अन्यथा आने वाले समय में यह एक दुर्घटनास्थल छेत्र बन जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट