
उत्तर प्रदेश के गाँवों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए 15 जल संशोधन संयंत्र लगे
- Hindi Samaachar
- Apr 09, 2019
- 326 views
लखनऊ ।। कृषक समाज के सतत् विकास के अपने संकल्प को सिद्ध करने की दिशा में एफएमसी इंडिया ने उत्तर प्रदेश के 15 गाँवों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति में वृद्धि के लिए सामुदायिक जल संशोधन संयंत्रों की स्थापना का ऐलान किया। इनमें से प्रथम संयंत्र का उद्घाटन आज गाँव बीजापुर (हैदरग-सजय़), ज़िला बाराबंकी में किया गया। यह संयंत्र आस पास के कई गाँवों जैसे नरौली, बरावा, हटिपालपुर, गंगापुर, संसारा और अन्य में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति को पूरा करेगा।
प्रत्येक संयंत्र प्रतिदिन 48,000 लीटर पानी फिल्टर करने की क्षमता रखता है। ऐसे 15 संयंत्र कुल मिलाकर लगभग 40,000 परिवारों को स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करेंगे। 1.1 करोड़ के निवेश के साथ बनाए गए इन जल संशोधन संयंत्रों का संचालन ग्रामीण समुदाय स्वयं करेंगे। एफएमसी का भरोसा है कि इनसे आने वाले समय में रोज़गार के अवसर भी पैदा होंगे और इन संसाधनों पर सामुदायिक अधिकार की भावना बढ़ेगी।
‘‘एफएमसी अपने हर कार्यक्षेत्र में जन जीवन को बेहतर करने के अवसरों को अंगीकार करता है,’’-ंप्रमोद थोटा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एफएमसी इंडिया ने कहा। ‘‘यह सहयोग एफएमसी ने उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार के जन-जीवन के स्वास्थ्य स्तर को बेहतर करने के कार्यक्रम को दिया है। इस दिशा में यह 15 जल संशोधन संयंत्र कृषक समाज को समर्पित करते हुए हमें अत्यंत प्रसन्नता है। हमें विश्वास है कि यह संयंत्र आने वाले समय में ग्रामीण समुदाय के स्वास्थ्य सूचकांक में एक उल्लेखनीय सुधार करने में सहायक होंगे।’’
‘‘काॅर्पोरेट सामाजिक ज़िम्मेदारी के तहत जारी एफएमसी इंडिया के प्रोजेक्ट समर्थ का लक्ष्य कृषक समुदाय के जीवन स्तर को बेहतर करना है। यह हमारे काॅर्पोरेट दर्शन-प्रगति आपकी, प्रकृति हमारी - को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा ताकि हमारे सभी भागीदारों का सतत् विकास हो, जिनमें ग्रामीण समुदाय सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। हमारा संकल्प उन्हें बेहतर जीवन पाने में सक्षम करना है और यह जल संशोधन संयंत्र इस दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है’’, श्री थोटा ने बताया।
भारत सरकार के आँकड़े बताते हैं कि 2012 से 2017 के दौरान डायरिया, वायरल हेपेटाइटिस,टायफाॅइड और काॅलेरा के 6.9 करोड़ मामले दर्ज किए गए। लोक सभा में एक प्रशन के जवाब में 6 अप्रैल, 2018, को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, जय प्रकाश नड्डा ने कहा कि इनमें से भारत में मृत्यु का एक प्रमुख कारण डायरिया है। एफएमसी द्वारा स्थापित किए यह संयंत्र पानी से होने वाली संक्रामक बीमारियों को रोकने में सहायक होंगे और ग्रामीण उत्तर प्रदेश निवासियों के स्वास्थ्य स्तर में इससे सुधार होगा।
रिपोर्टर