जौनपुर जिले में पांच अलग-अलग स्थानों पर जली गेहूं की फसलें

जौनपुर। मौसम के करवट बदलने से शॉर्ट सर्किट की समस्या बढ़ गई है ।मंगलवार को बदलापुर, चंदवक, खुटहन,खेतासराय सुजानगंज में आग लगने की घटनाओं में कई बीघे गेहूं की फसल जल गई ।बदलापुर के भलुआही गांव में जयप्रकाश तिवारी के गेहूं के खेत से गुजरी एलटी लाइन पर चिड़िया के बैठने से स्पार्किंग हो गई जिसके चपेट में आने से गेहूं की फसल में आग लग गई।आग पर काबू पाने तक 1 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ।चंदवक क्षेत्र के रामदेवपुर गांव में मंगलवार दोपहर विद्युत तार स्पार्किग के चलते लगी आग में राजेश यादव चंद्रबली यादव उमेश सिंह का करीब 1 बीघा फसल जलकर राख हो गई ।खुटहन के पिलकिछा गांव निवासी रजपत्ति देवी डिहिया मार्ग पर गुमटी में दुकान है ।वही छप्पर डालकर अपने स परिवार वालों के साथ रहती थी उनके बगल में 10 केवी का ट्रांसफार्मर जलने लगा।जिसके चपेट में आकर उनका दो रिहायशी छप्पर व गुमटी जलकर राख हो गई।आग की चिंगारी से राम अकबाल यादव का एक छप्पर तथा फागुन लाल का 10 विस्वा बृजेश यादव का 5 विस्वा खड़ी गेहूँ की फसल जल गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।सुजानगंज क्षेत्र के ग्राम मोहरियाँँव निवासी कुमार साहब सिंह का सोमवार की शाम अनजान कारणों से लगी आग में 2 बीघा गेहूं और सैकड़ों बांस जल गए।खेतासराय क्षेत्र के सीधा गांव में शॉर्ट सर्किट से आफताब का लगभग 1 बीघा गेहूं जल गया ।आग ने आसपास गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया। जिसमें अरविंद विश्वकर्मा का एक बीघा सती राम बिंद का 10 बिस्वा चंद्र लाल बिंद का डेढ़ बिस्वा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट