अमली पदार्थ का बिक्री करने वाले दो विदेशी गिरफ्तार

नवी मुंबई : अमली प्रदार्थ का बिक्री करने के लिये आये दो विदेशी नागरिकों को पुलिस ने घनसोली से गिरफ्तार किया है । तलासी लेने पर करीबन साडेचार लाख रुपये का 87 ग्राम एमडी पावडर मिला है । 

बता दे कि अमली प्रदार्थ विरोधी टीम को गुप्त जानकारी प्राप्त हुआ था कि घनसोली परिसर में एमडी पाउडर का बिक्री के लिए दो विदेशी नागरिक आनेवाले है । प्राप्त जानकारी अनुसार उपायुक्त तुषार दोशी, सहायक आयुक्त अजय कदम के मार्गदर्शन में बुधवार रात को गुनाली तालाब परिसर में जाल बिछाया गया था । परिसर में आया विदेशी नागरिक पर पुलिस को शंका हुआ जिसके बाद पुलिस ने तलासी लिया । तलासी के दौरान विदेशी नागरिक के पास से एमडी पाउडर मिला  । पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सिएरा लिआन देश का रहनेवाला है और घनसोली में एक साथी के साथ रहता है । जिसके बाद पुलिस ने वर्तमान में रहनेवाले घनसोली सेक्टर16 के चिंतामणी अपार्टमेंट में छापा मारा । इस दौरान इसका नाइजीरियन साथीदार पुलिस को देखकर भागने लगा । भगता देख पुलिस ने गिरफ्तार कर झड़ती लिया । घर मे भी एम डी पाउडर बरामद किया गया है । जिसके बाद डायलो इलिआसू (34) और मायकेल होप एनडीयू (29) को गिरफ्तार किया गया है । इन विदेशी आरोपियों के पास से 87 ग्राम एमडी पाउडर जप्त किया गया है जिसका बाज़ार भाव के अनुसार करीबन4 लाख 37 हजार बताया जा रहा है। इस मामले में एनडीपीएस एंव विदेशी नागरिक अधिनियम अंतर्गत रबाले पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है । गुरुवार को न्यायालय में हाजिर करने के बाद न्यायालय ने 15 एप्रिल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है । अमली प्रदार्थ विरोधी टीम जांच में जुटी है कि आरोपियों ने यह एमडी पाउडर कहा से लाए और किसे बेचनेवाले थे । इसके पहले भी कई नाइजीरियन गिरफ्तार हो चुके है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट