दुष्कर्म के आरोपी प्रधान सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज

जौनपुर ।। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के निवासी महिला से कट्टा व चाकू की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी ग्राम प्रधान सहित  पांच आरोपियों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज हुई। एफ आई आर की कॉपी सीजेएम कोर्ट में पुलिस ने दाखिल किया है। गाजीपुर जिले के एक कस्बे की निवासी विवाहिता जो वर्तमान में अपने मायके लाइन बाजार में रहती है। उसने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि ससुराल गाजीपुर में ठेकेदार यूनुस उसकी संपत्ति को हड़पने के लिए कई बार धमकी दिया करता था । डर वश व अपने बच्चों के साथ मायके लाइन बाजार आ गई। यूनुस के खिलाफ उसने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया। आरोपी यूनुस ग्राम प्रधान रामगोपाल, बबलू, राजेंद्र यादव व एक अन्य व्यक्ति सुलह करने के लिए उसके  मायके आ गए । जहां आरोप है कि 5 जनवरी 2019 को जब वह बाहर जा रही थी ,तभी लग्जरी गाड़ी में आए आरोपियों ने उससे कहा कि यूनुस से बात हो गई है। वह इस मामले में सुलह करने के लिए तैयार हैं। बातचीत करने के लिए गाड़ी में बैठा लिया। उसके बाद अज्ञात स्थान पर ले जाकर कट्टे व चाकू दिखा कर जान से मारने की धमकी दी थी। जबरन उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। कोर्ट ने प्रथम दुष्टया संज्ञेय अपराध का होना पाते हुए अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की विवेचना कर आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज हो पाई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट