राशु पांडेय और टीम ने दिया मतदान करने का महत्वपूर्ण संदेश
- Hindi Samaachar
- Apr 23, 2019
- 199 views
नवी मुम्बई ।। नवी मुम्बई के कोपरी गांव में रहने वाले राशु पांडेय आज कल यु ट्यूब पर अपना जलवा बिखेर रहे है। राशु पांडेय का कद बहुत छोटा है राशु यु ट्यूब के माध्यम से लोगो मे अपनी छवि दिखाना चाहते हैं और लोग उनको बहुत अच्छे से पसंद भी कर रहे हैं। राशु और राशु के दोस्तो ने इतने छोटी सी उम्र में इतना बड़ा काम कर लोगो को संदेश देना चाहते हैं कि इस हास्य विनोदी वीडियो से बच्चों ने यह संदेश दिया है। कि हर किशी को मतदान करना चाहिए क्यो की हमारा भविष्य हमारे हाथ मे है और हमेसा मतदान करते वक़्त एक ऊगली से मतदान न करे राशु का कहना है कि हमेशा अपने दिमाग से भी मतदान करे। राशु के पिता जी का सिक्योरटी का बेजनिश है।राशु को आगे बढ़ाने में उनके माता और पिता का महत्वपूर्ण योगदान है। राशु को सोशल मीडिया ने स्टार बनाया है। राशु का कहना है कि हम आगे चल कर एक अच्छा स्टार बनेगें। राशु एक कराटे बाज भी है कराटे में उनको बहुत सारे मैडल भी मिला है राशु को आगे बढ़ाने में उनके दोस्तों का भी बहुत योगदान है । विनीत सिंह संजू पांडेय कार्तिक जयसवाल विद्दुत पांडेय और सारे दोस्तो का भी योगदान है राशु को आगे बढ़ाने के पीछे उनके पिता अनिल पाण्डेय का खास योगदन है।
रिपोर्टर