शिवसेना अपनी औकात में रहे, परिणाम अच्छे नहीं होंगे: खालिद गुड्डू

भिवंडी ।सवाददाता। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भिवंडीे शहर जिल्हा अध्यक्ष और पूर्व नगरसेवक मो खालिद गुड्डू ने शिवसेना के बुर्का  पर प्रतिबंध लगाने की मांग की कड़े शब्दों में  निंदा करते हुए कहा कि शिवसेना अपनी औकात में रहे और मुस्लिम महिलाओं के बुर्के को हाथ लगाने की कोशिश न करे। उन्होंने कहा कि श्रीलंका में जो बम धमाके हुए हैं हम उस पर अपना दुख प्रकट करते हुए उसकी  कड़े शब्दों में निंदा करते  हैं , सोशल मीडिया पर जिन लड़कों को बम धमाके की सामग्री ले जाते हुए दिखाया गया है वह कोई बुर्का या नकाब पहने हुए नहीं थे। अगर कोई इक्का दुक्का महिला गुनाहगार है तो इस का ठिकरा सभी मुस्लिम महिलाओं के सर नहीं फोड़ा जा सकता। भारत की पर्दानशीन महिलाऎं  आज तक न कभी आतंकवादी संगठन की सहभागी रही हैं ना ही कभी बुर्के की आड में आतंकवादी कार्रवाई की है और न करेंगी।  कई हिन्दू लड़कियां और महिलाएं विशेष तौर पर नागपुर की तरफ और महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में दो पहिया वाहनों में सफर करते वक्त धूप में अपना पूरा चेहरा ढांप लेती हैं जो एक किस्म का बुर्का ही होता है , तो क्या इसका मतलबनिकाला जाये । शिव सेना ने वोट की राजनीति के लिए मुस्लिम महिलाओं पर बुर्का ओढ़ने पर प्रतिबन्ध लगाने की बात की है और ठाकुर प्रज्ञा सिंह जो स्वंय आतंकवादी है इस ने इस का समर्थन किया है।   बुर्के पर प्रतिबंध की अनैतिक मांग करने पर शिवसेना के मुस्लिम लीडरों को चाहिये कि वह सामुहिक दबाव बना कर उद्धव ठाकरे से माफ़ी मंगवानी चाहिए , या शिवसेना से इस्तीफा दे देना चाहिए। खालिद गुड्डू ने बुर्का  पर प्रतिबन्ध लगाने के शिवसेना की मांग पर कड़े शब्दों में निंदा करते हुए‌ कहा कि इस से न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश में धार्मिक और सामाजिक सद्भावना को भारी नुकसान पहुंचेगा।  उन्होंने कहा के पर्दा एक पारम्परिक रिवायत है जो सिर्फ मुसलमानो तक ही सीमित नहीं है उद्धव ठाकरे भारत देश की रिवायत को नहीं जानते हैं उत्तर प्रदेश और बिहार में मुस्लिम महिलाऐं ही नहीं हिन्दू महिलाऐं भी अपने से बड़ों के सामने घूंघट काढ़ती हैं और इस्लाम में तो परदे की रिवायत ही है । परदे पर पाबन्दी की मांग मुसलमानों के बुनियादी हक़ की खिलाफवर्जी है वहीँ  गुजरात के कई इलाकों में महिलाऐं घूंघट काढ़ती हैं तो फिर क्या उद्धव ठाकरे इन के घूंघट पर भी प्रतिबन्ध की मांग करेंगे। खालिद गुड्डू ने कहा के मुझे पूरी आशा है के शिवसेना के मुस्लिम लीडर और कार्यकर्ता अपने मजहब पर कायम रहते हुए शिवसेना को करारा सबक दें ना की बेशर्मों की तरह इनके पीछे नारेबाजी करते रहें।  खालिद गुड्डू ने आखिर में शिवसेना को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी महिलाओं के बुर्के  पर हाथ डालने की कोशिश की गयी तो इसके परिणाम बहुत ख़राब होंगे और सभी मुसलमान इस मामले को लेकर सड़कों पर उतर कर शिवसेना की इस अनैतिक मांग का पूरी ताकत से विरोध करेंगें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट