पद्मश्री बिरहा सम्राट हीरालाल यादव का हुआ आज वाराणसी में निधन

बिरहा के सम्राट कहे जाने वाले वाराणसी के आन बान और शान पद्मश्री से नवाजे गए बिरहा सम्राट हीरालाल यादव का आज लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया हीरालाल यादव का 93 वर्ष की उम्र में निधन हुआ हीरालाल यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे अभी कुछ महीने पहले ही उनको भारत सरकार के द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया बिरहा की निपुणता में उनको महारत हासिल थी धीरे-धीरे गाय चराते चराते चौकिया गाते गाते बिरहा में उनको महारत हासिल हो गई और वह बिरहा सम्राट कहां लाने लगे हीरालाल यादव के अंतर्गत हरहुआ में पढ़ता था 1962 में यह रेडियो पर बिरहा गाने की शुरुआत किए फिर धीरे धीरे उनकी ख्याति बढ़ती गई अभी 2 दिन पहले ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर कर उनका कुशल क्षेम पूछा था आज बिरहा जगत के अच्छे दिन का निशांत डूब गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट