राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का अधिवेशन संपन्न
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jun 06, 2019
- 442 views
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. गदेला की रिपोर्ट
जौनपुर। आज दिनांक 6 जून 2019 को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश, जनपद शाखा जौनपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन/चुनाव कृषि भवन सभागार में राकेश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें चुनाव अधिकारी सीबी सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन जनपद जौनपुर की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सभी सम्वद्ध घटक संघ के अध्यक्ष/सचिव अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति मतदान द्वारा संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव सातवीं बार निर्वाचित हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर इंजीनियर बेचन मिश्र डिप्लोमा इंजीनियर संघ लोक निर्माण विभाग, जिला मंत्री चन्द्रशेखर सिंह अधीनस्थ कृषि सेवा संघ ,सम्प्रेक्षक सभाजीत यादव आईटीआई कर्मचारी संघ निर्वाचित किए गए। निर्वाचित पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित करते हुए कर्मचारी हितों के लिए संघर्ष का संकल्प लिया। अधिवेशन/सभा को मुख्य रूप से इं0 ओ0पी0 प्रसाद, डॉक्टर प्रदीप सिंह, महालक्ष्मी वर्मा, राजेश यादव, संजय चौधरी, संजय पाठक, भरत सिंह, लक्ष्मी नारायण चौरसिया, इंजीनियर जेडी सिंह, अनिल कुमार यादव, शंभूनाथ यादव,शरद पटेल, सामिप्य द्विवेदी, दारा सिंह जयप्रकाश गुप्ता, महेंद्र यादव, राजबली यादव, लल्लू सोनकर, सरिता सिंह, मीना यादव, दयाराम गुप्ता, इंजीनियर के0डी0 यादव, हीरालाल यादव, वीरेंद्र सिंह, रामअवध लाल, प्रदीप कुमार सिंह बब्बू, सुमित कुमार सिंह, राजीव लाल श्रीवास्तव, रामकृष्ण पाल, अवनीश यादव आदि ने संबोधित किया।
रिपोर्टर