स्वीट हार्ट लेडीस आर्केस्ट्रा बार गोली काड प्रकरण, बार मालक ने खुद पर करवाई फायरिंग

कर्ज देने से बचने के लिए खुद पर करवाई फायरिंग  ।

भिवंडी ।। 28 मई अर्धरात्रि को राजनोली नाका स्थित स्वीट हार्ट लेडीज आर्केस्ट्रा बार चालक पर हुयी गोलीबारी की गुत्थी कोन गाँव पुलिस नें सुलझा लिया है.पुलिस की तहकीकात में फायरिंग में घायल फिर्यादी बार चालक ही शातिर अपराधी पाया जानें पर गिरफ्तार किया गया है. लेडीज आर्केस्ट्रा बार में हुई गोलीबारी की सच्चाई जानकार पुलिस भी सकते में है. पुलिस शातिर बार चालक अमोल वन्हाड़ पर आपराधिक मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, 28 मई अर्धरात्रि को राजनोली नाका स्थित स्वीट हार्ट लेडीज आर्केस्ट्रा बार चालक अमोल बोन्हाड़े पर कार सवार 2 अज्ञात युवकों द्वारा सिगरेट दिए जानें की कहासुनी को लेकर पिस्तौल से फायरिंग किया जिसमें बार चालक अमोल को हाथ में गोली लगने से उपचार चल रहा है .पुलिस नें फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए 4 दिन के अन्दर ही फायरिंग घटना में लिप्त 2 आरोपियों कपिल कथोरे व इरफ़ान शेख को गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार, फायरिंग में गिरफ्तार दोनों युवकों के मोबाइल की जांच किये जानें पर फायरिंग के तार खुदबखुद बार चालक अमोल से जुड़ते चले गये. पुलिस नें बगैर समय गवांए शातिर बार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस द्वारा गिरफ्तार बार चालक अमोल नें पुलिसिया जांच में कबूल किया कि, व्यापार हेतु 3 करोड़ रुपया कर्ज लिया था. कर्ज जल्द चुकाए जानें हेतु दबाव झेल रहा था. यू ट्यूब पर क्राइम पेट्रोल का वीडियो देखकर फ़िल्मी तर्ज पर भाड़े के अपराधियों से अपने ऊपर पीछे से फायरिंग कराई जिससे आंशिक रूप घायल हो जाय और कुछ वक्त कर्जदारी चुकाए जानें के लिए मिल सके. कर्ज अदायगी हेतु फिर्यादी आरोपी बार चालक का गेम प्लान सुनकर पुलिस भी सकते में है.।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट